पिथौरागढ़: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने ऑलवेदर रोड पर सवाल उठाए हैं. टम्टा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार सीमाओं की सुरक्षा का हवाला देते हुए ऑलवेदर रोड की चौड़ाई को जायज ठहरा रही है, जबकि कुमाऊं की ऑलवेदर रोड सिर्फ टनकपुर से पिथौरागढ़ तक बनाई जा रही है. टम्टा ने कहा कि पिथौरागढ़ से भी लिपुलेख की दूरी डेढ़ सौ किलोमीटर है. ऐसे में केन्द्र सरकार को ऑलवेदर रोड का निर्माण लिपुलेख तक करना चाहिए.
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने चीन सीमा से लगे लिपुलेख बॉर्डर तक ऑलवेदर सड़क बनाने की वकालत की है. पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदीप टम्टा ने इस मार्ग को सामरिक नजरिये से अहम करार दिया. प्रदीप टम्टा का कहना है एक तरफ केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में ऑलवेदर सड़क की चौड़ाई को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दे रही है. वहीं दूसरी तरफ सड़क टनकपुर से पिथौरागढ़ तक ही बनाई जा रही है.
पढ़ें- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल, CM ने दी बधाई, 'बातें कम-काम ज्यादा' का दिया मंत्र
टम्टा ने कहा कि चीन से बढ़ते विवाद को देखते हुए लिपुलेख तक ऑलवेदर सड़क बनाई जानी जरूरी है. साथ ही टम्टा ने जिले को रेल और हवाई सेवा से जोड़ने की भी वकालत की.