ETV Bharat / state

बर्फबारी से बिजली और पेयजल सेवाएं ठप, ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें

पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी और बारिश के बाद अब स्थानीय लोगों को बिजली और पेयजल की आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

pithoragarh
बारिश के बाद बिजली और पेयजल व्यवस्थाएं बाधित
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:24 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में पिछले दिनों भारी बर्फबारी और बारिश के बाद जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, नगरीय और ग्रामीण इलाकों में बीते दो दिनों से विद्युत और पेयजल संकट गहराया हुआ है. ऐसे में लगभग एक लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है. भारी बर्फबारी और तेज हवाओं के चलते बिजली की लाइनें टूट गई है. वहीं, अब लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

बारिश के बाद बिजली और पेयजल व्यवस्थाएं बाधित

बता दें कि बीते दिनों भारी बर्फबारी और बारिश से जिले के मुनस्यारी, कनालीछीना और बेरीनाग में पिछले दो दिनों से बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शीत लहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में सभी सरकारी कार्यों पर भी विराम लग गया है. वहीं, जिला प्रशासन ने टीमों को बिजली की लाइनों को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर लगा रखी हैं. जो कि विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें: मसूरी में बर्फबारी से मौसम हुआ सुहावना, वाहन फंसने से सैलानियों की बढ़ी टेंशन

उधर, बांसबगड़ के दो फीडरों में फाल्ट आने से करीब 40 गांव अंधेरे में डुबे हुए हैं. वहीं, बिजली न आने से स्थानीय लोगों के मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं को दुरुस्त कराने की मांग की है. वहीं, विद्युत विभाग का कहना है कि टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही सभी फाल्ट को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

पिथौरागढ़: जिले में पिछले दिनों भारी बर्फबारी और बारिश के बाद जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, नगरीय और ग्रामीण इलाकों में बीते दो दिनों से विद्युत और पेयजल संकट गहराया हुआ है. ऐसे में लगभग एक लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है. भारी बर्फबारी और तेज हवाओं के चलते बिजली की लाइनें टूट गई है. वहीं, अब लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

बारिश के बाद बिजली और पेयजल व्यवस्थाएं बाधित

बता दें कि बीते दिनों भारी बर्फबारी और बारिश से जिले के मुनस्यारी, कनालीछीना और बेरीनाग में पिछले दो दिनों से बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शीत लहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में सभी सरकारी कार्यों पर भी विराम लग गया है. वहीं, जिला प्रशासन ने टीमों को बिजली की लाइनों को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर लगा रखी हैं. जो कि विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें: मसूरी में बर्फबारी से मौसम हुआ सुहावना, वाहन फंसने से सैलानियों की बढ़ी टेंशन

उधर, बांसबगड़ के दो फीडरों में फाल्ट आने से करीब 40 गांव अंधेरे में डुबे हुए हैं. वहीं, बिजली न आने से स्थानीय लोगों के मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं को दुरुस्त कराने की मांग की है. वहीं, विद्युत विभाग का कहना है कि टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही सभी फाल्ट को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

Intro:पिथौरागढ़: भारी बारिश और बर्फबारी के कारण पिथौरागढ़ जिले की आधी से अधिक आबादी अंधेरे में डूब गई है। जिले के कनालीछीना, बेरीनाग, मुनस्यारी, डीडीहाट, मुवानी, झूलाघाट और गणाईगंगोली क्षेत्र के सैकड़ों गाँव अंधेरे में डूब गए है। बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच बिजली नहीं होने से लोग हीटर और गीजर की सुविधा से भी महरूम है। दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने से जहां सरकारी और बैंकिंग कार्य पूरी तरह ठप है। वहीं पर्यटन व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित है। होटलों में बिजली ना होने से पर्यटक भी परेशान है। वहीं विभाग की टीमें लाइनों को दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं।

Body:पिथौरागढ़ जिले में भारी बर्फबारी और बारिश के बीच आधे से अधिक नगरीय और ग्रामीण इलाकों में बीते दो दिनों से विद्युत संकट गहरा गया है। जिले के मुनस्यारी, कनालीछीना, बेरीनाग, गणाई गंगोली तहसील मुख्यालयों में दो दिन से बिजली गुल होने से एक लाख से अधिक आबादी प्रभावित हुई। कनालीछीना में गुरुवार सुबह चार बजे से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। भारी बर्फबारी से 33 केवी लाइन पर पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गईं। वहीं बेरीनाग में विद्युत लाइन के तार टूट गए। अस्कोट के नारायणनगर, बगड़ीहाट, भागीचौरा, गर्खा, मिर्थी इत्यादि जगहों पर आपूर्ति बाधित हुई। नाचनी क्षेत्र में भारी बारिश से बिजली की लाइनें टूट गई है। कई स्थानों पर बिजली के तार टूटने से सैकड़ों गांवों में अंधेरा छा गया। गणाईगंगोली क्षेत्र के 42 गांवों में रात 12 बजे से आपूर्ति बाधित है। बुधवार रात आठ बजे से क्वीटी और बांसबगड़ के दो फीडरों में फाल्ट आने से करीब 40 गांव अंधेरे में रहे। मुनस्यारी और झूलाघाट में भी बृहस्पतिवार को आपूर्ति बाधित हो गई। इन इलाकों में लोग मोबाइल चार्जिंग के लिए भी लोग मोहताज हो गए है। वहीं विद्युत विभाग का कहना है कि विद्युत लाइन में आए फाल्ट को ठीक करने के लिए टीमें भेज दी गयी है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.