पिथौरागढ़: धारचूला से 40 किलोमीटर दूर बलमिधार से पांगू के बीच इन दिनों सड़क में डामरीकरण का कार्य चल रहा है. मगर डामरीकरण के कार्य में मानकों को पूरी तरह दरकिनार किया जा रहा है. ये हाल तब है जब ये सड़क उत्तराखंड सरकार के सचिव अरविंद ह्यांकी के गांव पांगू को जोड़ती है. कुमाऊं आयुक्त रहते समय अरविंद ह्यांकी ने खुद इस सड़क का दौरा किया था और अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क के निर्माण के निर्देश दिए थे.
गौर हो कि आज ये सड़क बनकर तैयार तो हो रही है, लेकिन डामरीकरण के कार्य में ठेकेदार द्वारा जमकर धांधली की जा रही है. यही नहीं विभागीय अधिकारियों के बार-बार चेताने के बावजूद ठेकेदार अपनी मनमानी करने पर उतारू है. लोक निर्माण विभाग के जूनियर इन्जीनियर अंकित ने बताया कि बार-बार ठेकेदार को बोलने पर भी वह लापरवाही कर रहा है. इससे पूर्व भी वे खराब गुणवत्ता के चलते सड़क निर्माण का कार्य रुकवा चुके हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य में फिर से लापरवाही बरती जा रही है.
पढ़ें-मोतीचूर रेलवे फाटक अचानक किया गया बंद, हरिपुर के लोगों को लगाना पड़ रहा 5 किमी का चक्कर
सड़क निर्माण में मानकों को पूरी तरह दरकिनार किया गया है. अब जब तक सड़क का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं होगा, तब तक वे कार्य का मापन नहीं करेंगे.अधिकारियों के सख्त रवैये के बावजूद ठेकेदार मानकों के अनुरूप कार्य नहीं कर रहा है. ऐसे में विभाग के बड़े अधिकारियों से ठेकेदार की मिलीभगत का भी अंदेशा लगाया जा रहा है.