पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में टैक्सी की इंट्री को नियमित करने के बाद अब पुलिस प्राइवेट वाहनों पर शिकंजा कसने जा रही है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अगले हफ्ते से सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. पहले चरण में उन प्राइवेट वाहनों को सीज किया जाएगा, जो लंबे समय से सड़क किनारे खड़े हैं.
पिथौरागढ़ नगर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. टैक्सी स्टैंड नगर से बाहर करने के बाद अब पुलिस ऐसे निजी वाहनों पर सख्त कार्रवाई करेगी जो लगातार सड़कों के किनारे खड़े रहते हैं. पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि अब निजी वाहनों की उचित पार्किंग के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं. नगर में ऐसे वाहनों को चिन्हित किया जा रहा है जो सड़कों के किनारे लंबे समय से पार्क किये जा रहे है. ऐसे लोगों को अपने वाहन की पार्किंग व्यवस्था करने या निर्धारित जगह पर वाहन पार्क करने का अल्टीमेटम दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-निगम ने 50 हजार डस्टबिन बांटने का रखा लक्ष्य, लोगों से की सहयोग की अपील
उन्होंने कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर ऐसे वाहनों को नहीं हटाया गया तो उन्हें सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एसपी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए ये निर्णय लिया गया है, जिससे हर नागरिक को सहूलियत महसूस होगी. उन्होंने सभी से इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.