पिथौरागढ़ः लंबे समय से जनता के लिए सिरदर्द बने बुलेट को आखिरकार पुलिस ने सीज कर दिया है. बुलेट सवार पिथौरागढ़ में घूम-घूम कर स्टंट करता था. साथ ही साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकालता था. जिससे आम जनता परेशान हो गई थी. इसके अलावा बुलेट सवार ने पुलिस के भी नाक में दम कर रखा था. इतना ही नहीं इससे पहले इस बुलेट का ₹9000 का चालान भी हो चुका था, इसके बावजूद बुलेट चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, फिर से सड़कों पर उतर गया.
पिथौरागढ़ पुलिस के मुताबिक, खतरनाक स्टंट करने के साथ ही प्रेशर हॉर्न और पटाखा साइलेंसर से बुलेट सवार ने जनता का जीना मुहाल कर दिया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुलेट संख्या UK 05 7302 को पकड़ लिया. युवक बिना हेलमेट के ही बुलेट चला रहा था. इसके बाद पुलिस ने बुलेट सवार युवक से लाइसेंस दिखाने को कहा, लेकिन युवक के पास लाइसेंस ही नहीं था. वो बिना लाइसेंस के ही बुलेट दौड़ाकर लोगों को परेशान कर रहा था. ऐसे में पुलिस ने तत्काल मोटर व्हीकल एक्ट समेत अन्य धाराओं के अंतर्गत बुलेट को सीज कर दिया.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट अवैध निर्माण मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश, विजिलेंस के शिकंजे में ये अधिकारी
पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि लोगों से अपील की जाती है कि वाहन चालक मोटर वाहन एक्ट का उल्लंघन न करें. पुलिस की ओर से इस तरह के स्टंट करने वाले बाइक सवार चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सीज की गई बुलेट स्वामी पर इससे पहले भी 9000 रुपए की चालानी कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन उसने राशि जमा नहीं कराई. जिस पर बुलेट को सीज कर दिया गया है.