बेरीनागः देशभर में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. लेकिन, लॉकडाउन असंगठित क्षेत्र के कई मजदूरों, असहाय, गरीब और बुजुर्ग लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. जिससे उनके सामने खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं. इन लोगों के लिए पुलिस देवदूत बनी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक वृद्ध नेपाली व्यक्ति की मदद की है. जो बीते एक हफ्ते से बीमार पड़े थे. जिन्हें पुलिस ने खाना खिलाकर अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक, बेरीनाग के कोटमन्या कस्बे में स्थित एक घर में 86 वर्षीय एक नेपाली बुजुर्ग बीते कई दिनों से बीमार पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना कोटमन्या पुलिस बैरियर में तैनात एसआई रमेश पाठक को मिली. जानकारी मिलते ही एसआई रमेश पाठक बीमार व्यक्ति के कमरे में गए. जहां पर बुजुर्ग की हालत बेहद खराब मिली. साथ ही वो कई दिनों से भूखा भी था. जिसके बाद एसआई पाठक ने रोटी बनाकर उसे अपने हाथों से खिलाई.
इतना ही नहीं उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से बुजुर्ग का इलाज करवाया, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे सीएचसी बेरीनाग भेजा. वहीं, एसआई रमेश पाठक के कार्य को विभिन्न संगठनों ने सराहना की है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का नाम राम बहादुर है. वो बीते एक दशक से कोटमन्या, धरमघर, लोहाथल क्षेत्र में मेहनत मजदूरी का काम करता था. अकेला होने की वजह से उसकी किसी ने सुध भी ली थी. हालांकि, बीते लोहाथल के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कार्की ने मदद भी की थी.