ETV Bharat / state

महिला को बहला-फुसलाकर ले गया था आरोपी, लापता मां-बेटी बरामद - बेरीनाग में महिला और बच्ची लापता

महिला और बच्ची के बरामदगी की सूचना मिलते ही परिजन भी थाने पहुंचे. अपनी बहू और पोती को देखकर दादी के आंसू नहीं रुक रहे थे. दादी की ये हालत देख पुलिस वाले भी भावुक हो गए.

missing case
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 9:57 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 10:53 PM IST

बेरीनाग: चार साल के बच्ची साथ तीन महीन पहले लापता हुआ महिला को पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस को महिला उडियारी बैंड के पास खड़ी हुई मिली थी. महिला के पति ने उसकी और बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. तभी से पुलिस मां और बच्ची की तलाश कर रही थी.

बता दें कि महिला और बच्ची की तलाश में पुलिस ने एक टीम की गठित की थी, लेकिन तीन महीने बाद भी पुलिस को महिला और बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा था. इसी बीच शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिस महिला और बच्ची की पुलिस तलाश कर रही वो उडियारी बैंड के पास खड़ी है. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया. महिला के साथ एक व्यक्ति भी था. पुलिस दोनों को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई.

पढ़ें- VIDEO: लोगों ने मजदूर को समझा चोर, पीट-पीट कर किया अधमरा

वहीं, जो व्यक्ति महिला को अपने साथ ले गया उसका नाम हरीश चन्द्र जो कर्णप्रयाग का रहने वाला है. महिला के पुलिस को बताया कि वे तीन महीने से हरीश चंद्र से साथ हिमाचल के शिमला में रह रही थी. पुलिस के हरीश चंद्र के बारे में जो जानकारी मिली है उसके आधार पर सीआरसी कांडे में समन्वयक के पद पर कार्यरत था. शिक्षा में मई में उसके सीआरसी समन्वयक के पद को खत्म करते हुए मूल विद्यालय में शिक्षक के तौर पर तैनाती के आदेश दिए थे, लेकिन तब से उसका कुछ पता नहीं था. महिला के पुलिस को बताया कि अपने प्रमाण-पत्र लेने आई थी.

सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे थाने
महिला और बच्ची के बरामदगी की सूचना मिलते ही परिजन भी थाने पहुंचे. अपनी बहू और पोती को देखकर दादी के आंसू नहीं रुक रहे थे. दादी की ये हालत देख पुलिस वाले भी भावुक हो गए. ऐसे में पोती भी अपनी दादी से मिलकर खुश नजर आई.

पढ़ें- इस वजह से गौला नदी में धीमी गति से हो रहा खनन का चुगान, सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना

आरोपी हरीश चंद्र का सच
हरीश चंद्र ने पुलिस को बताया कि वो शिमला में टैक्सी चलाकर अपना, महिला और बच्ची की भरण-पोषण कर रहा था. वहीं, बच्ची को उसने के एक आंगनबाड़ी स्कूल में दाखिल भी दिला दिया था. पुलिस को हरीश के बारे में और अहम जानकारियां भी मिली है. हरीश के ऊपर करीब कई लाख रुपए का कर्ज भी है. पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश कर 164 के बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बेरीनाग: चार साल के बच्ची साथ तीन महीन पहले लापता हुआ महिला को पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस को महिला उडियारी बैंड के पास खड़ी हुई मिली थी. महिला के पति ने उसकी और बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. तभी से पुलिस मां और बच्ची की तलाश कर रही थी.

बता दें कि महिला और बच्ची की तलाश में पुलिस ने एक टीम की गठित की थी, लेकिन तीन महीने बाद भी पुलिस को महिला और बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा था. इसी बीच शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिस महिला और बच्ची की पुलिस तलाश कर रही वो उडियारी बैंड के पास खड़ी है. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया. महिला के साथ एक व्यक्ति भी था. पुलिस दोनों को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई.

पढ़ें- VIDEO: लोगों ने मजदूर को समझा चोर, पीट-पीट कर किया अधमरा

वहीं, जो व्यक्ति महिला को अपने साथ ले गया उसका नाम हरीश चन्द्र जो कर्णप्रयाग का रहने वाला है. महिला के पुलिस को बताया कि वे तीन महीने से हरीश चंद्र से साथ हिमाचल के शिमला में रह रही थी. पुलिस के हरीश चंद्र के बारे में जो जानकारी मिली है उसके आधार पर सीआरसी कांडे में समन्वयक के पद पर कार्यरत था. शिक्षा में मई में उसके सीआरसी समन्वयक के पद को खत्म करते हुए मूल विद्यालय में शिक्षक के तौर पर तैनाती के आदेश दिए थे, लेकिन तब से उसका कुछ पता नहीं था. महिला के पुलिस को बताया कि अपने प्रमाण-पत्र लेने आई थी.

सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे थाने
महिला और बच्ची के बरामदगी की सूचना मिलते ही परिजन भी थाने पहुंचे. अपनी बहू और पोती को देखकर दादी के आंसू नहीं रुक रहे थे. दादी की ये हालत देख पुलिस वाले भी भावुक हो गए. ऐसे में पोती भी अपनी दादी से मिलकर खुश नजर आई.

पढ़ें- इस वजह से गौला नदी में धीमी गति से हो रहा खनन का चुगान, सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना

आरोपी हरीश चंद्र का सच
हरीश चंद्र ने पुलिस को बताया कि वो शिमला में टैक्सी चलाकर अपना, महिला और बच्ची की भरण-पोषण कर रहा था. वहीं, बच्ची को उसने के एक आंगनबाड़ी स्कूल में दाखिल भी दिला दिया था. पुलिस को हरीश के बारे में और अहम जानकारियां भी मिली है. हरीश के ऊपर करीब कई लाख रुपए का कर्ज भी है. पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश कर 164 के बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:महिला बरामद Body:
बेरीनाग।
तीन माह से गायब महिला को सीआरसी समन्वयक के साथ किया बरामद
कांडे किरोली में तैनात था सीआरसी में था तैनात
बेरीनाग ।तीन माह पूर्व बेरीनाग थाने में एक युवक ने अपनी पत्नी और चार वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी दर्ज होने की तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने धारा 365 के तहत मामला दर्ज के करने बाद लगातार इसकी खोजबीन के लिए एक टीम भी बनाई थी। पूर्व में कई स्थानों पर पुलिस ने महिला के सुराग के लिए दबिश दी थी। शुक्रवार सुबह बेरीनाग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की उडियारी बैंड के पास जो महिला पिछले तीन महिने से गुम है।जिस पर एसआई सुनील सुतेडी के नेतृत्व पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला का नाम पता पूर्व पुलिस के रिपोर्ट में दर्ज अनुसार मिला। महिला के साथ व्यक्ति ने अपना नाम हरीश चन्द्र पुत्र गोपाल सिंह हाल निवासी निवासी कंाडे किरोली और मूलरूप से गढ़वाल ग्राम रावलनगर देवाल थाना कर्णप्रयाग बताया। पुलिस को महिला ने बताया कि अपनी चार वर्षीय बेटी के साथ वह पिछले तीन माह से हिमाचल मंें रह रही थी। अपने प्रमाणों के लिए घरों को आ रही थी। पुलिस ने बताया महिला को 164 के बयान हेतु न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसआई सुनील सुतेड़ी संजय डोबाल,गीता मेहता मौजूद थे। इधर जानकारी मिली है कि उक्त व्यक्ति सीआरसी कांडे में समन्वयक के पद पर कार्यरत था। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मई माह में सीआरसी समन्वयक का पद खत्म होते ही मूल विद्यालय में शिक्षक के तैनाती के आदेश कर दिये थे।

बच्ची को देखकर दादी के फफक पड़ी
बेरीनाग। सुबह जब बेरीनाग थाने में बहू और नातनी के बरामद होने की सूचना मिली तो दादी जब थाने परिसर में पहुंची तो खड़की पर खड़ी अपनी चार वर्षीय नातनी का देखकर दादी फफकर रोड़ पड़ी और दादी के आंखों से आसंू को देखकर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी भी भावुक हो गये और उन्होने नातनी को दादी से मिलया तो वह उसे गले से लगातार रो पड़ी। और बच्ची भी दादी को देखकर रोने लगे। दादी अपने नातनी के लिए कुरूकुरे और बिस्कुट लेकर आई थी। पुलिस वालों से नातनी को देने की गुहार लगाई।

मकान मालिक से लेकर दुकानदार भी पहुंचे थाने
बेरीनाग. सीआरसी समन्वयक के जैसे ही थाने में होने की सूचना कांडे किरोली क्षेत्र में आग की तरह फैली तो वहां से एक दर्जन से अधिक लोग और खुद मकान मालिक भी थाने पहुंचा। मकान मालिक ने बताया कि सीआरसी समन्वयक ने एक माह से मकान का किराया भी नही दिया और नगद धनराशी भी लेकर गया था। कमरे में तब से ताला लगा हुआ है मकान मालिक ने कमरे का ताला खुलवाने और किराया दिलाने की मांग की। वही कुछ दुकानदारों ने बताया कि उनके दुकानों से पिछले एक वर्ष हजारों का उधार खरीदकर ले गया है उसका रूपया भी नही दिया है। कुछ साथी शिक्षकों ने बताया कि समन्वयक होने के कारण उन्होने बैंक से इसके द्वारा लिये गये 20 लाख के त्रृण में गांरटर भी बने हुए है लेकिन पिछले 6 माह से उसमें किस्त जमा नही होेने के कारण उनके वेतन से किस्त जमा हो रही है। वही मारूती कम्पनी के अधिकारी भी थाने आ धमके और बताया कि समन्वयक के द्वारा बरेजा कार प्राईवेट फाईनेंस की गयी थी। लेकिन उसकी भी किस्त जमा नही होेने के कारण परेशानी हो रही है।


कार चलाकर करता था भरण पोषण
बेरीनाग। समन्वयक ने पुलिस को बताया कि पिछले तीन माह से शिमला मेें किसी व्यापारी कार चलाकर अपना और महिला बच्ची का भरण पोषण कर रहा था। बच्ची को शिमला के किसी आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रवेश दिलाया था।

थाने परिसर के बाहर समन्वयक को देखने के लिए लगी भीड़
बेरीनाग। आग की तरह से पूरे क्षेत्र में जब समन्वयक महिला के साथ बरामद की सूचना मिली तो थाना परिसर के बाद कांडे किरोली क्षेत्र और बेरीनाग क्षेत्र के लोग थाना परिसर के बाहर सड़क पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी।
पद खत्म होने के बाद भी क्षेत्र में था
बेरीनाग। शिक्षा विभाग के द्वारा मई माह से सीआरसी समन्वयक के पदों को खत्म करने के बाद इस पद पर तैनात सभी शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय में भेजने के लिए कार्य मुक्त कर दिया था। लेकिन उसके बाद यह शिक्षक इसी क्षेत्र में रहा। जिससे शिक्षा विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल खडे हो रहे है। कार्यमुक्त होने के बाद शिक्षक कैसे इसी क्षेत्र मंें बना रहा। Conclusion:अपराध
Last Updated : Nov 22, 2019, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.