पिथौरागढ़: धारचूला में भारत-नेपाल सीमा पुल बंद होने के कारण भारत में फंसे नेपाली नागरिक जान जोखिम में डालकर काली नदी पार कर रहे हैं. घर जल्द पहुंचने की चाह में काली नदी पार कर नेपाल पहुंचे एक युवक को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अप्रैल तक पुल बंद किया है. लेकिन नेपाली नागरिक स्वदेश जाने की मांग और सीमा पुल खुलवाने को लेकर काफी आक्रोश में हैं.
ये भी पढ़ें: 'संकटमोचक' की भूमिका में उत्तराखंड पुलिस, ग्राउंड जीरो से स्पेशल रिपोर्ट
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारत और नेपाल दोनों ही मुल्क में इन दिनों लॉकडाउन हैं. भारत-नेपाल के बीच सभी पुल बंद होने के कारण 500 से अधिक नेपाली नागरिक धारचूला में फंसे हुए हैं. ये नेपाली मजदूर करो या मरो की स्थिति से गुजर रहे हैं.
ऐसे में स्वदेश वापसी की चाह में नेपाली मजदूर जान जोखिम में डालकर उफनती हुई काली नदी को पार कर रहे हैं. सोमवार को एक नेपाली मजदूर काली नदी पार कर नेपाल पहुंचा, जिसे नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लॉकडाउन के बाद सभी नेपाली मजदूर नेपाल में 14 अप्रैल को होने वाले विसुपति संक्रांति पर्व के लिए घर वापस जाना चाहते हैं.