पिथौरागढ़: गंगोलीहाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस ने 95 लीटर कच्ची शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों को आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इन दिनों क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है.
गंगोलीहाट तहसील के खिरमांडे गांव में कच्ची शराब के काले कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर गंगोलीहाट पुलिस ने आरोपियों के घर छापेमारी की थी. जहां से 95 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई. जिसमें दुगई आगर गांव के रहने वाले आरोपी दयाल सिंह (53 वर्ष), दीवान सिंह (51 वर्ष) और हर सिंह (56 वर्ष) को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2725 पहुंची, अब तक 37 की मौत
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी का कहना है कि नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.