बेरीनाग: लॉकडाउन के दौरान पुलिस-प्रशासन पूरे क्षेत्र में सख्ती बरत रहा है. लाॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने क्षेत्र में दर्जनों वाहनों को सीज किया है. साथ-साथ कई वाहनों का चालान करने के साथ ही कई लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया है. पुलिस नगर सहित कोटमन्या, चैकोडी, राईआगर, सेराघाट बैरियर पर 24 घंटे गश्ती कर रही है. वहीं, बैकों सहित अन्य स्थानों पर सामाजिक दूरी का भी पालन करवाया जा रहा है.
वहीं, इस दौरान पुलिस की ओर से लगातार लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने और बिना मास्क के बाजार में न घूमने की अपील कर रही है. नायब तहसीलदार पंकल चंदोला ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद से सुबह 10 बजे के बाद से ही बाजारों में सन्नाटा पसरना शुरू हो गया है.
नोडल अधिकारी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण
बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है. बेरीनाग के विकासखंड अधिकारी आरसी नौटियाल को बेरीनाग विकासखंड के जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है. नोडल अधिकारी ने शुक्रवार को कांडे किरोली, कोटमन्या में स्थित बैंको में जाकर लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा और बैंक में लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर लाइन में खड़ा किया. साथ ही बिना कार्य के बैंको के आसपास घूम रहे लोगों को भी जमकर फटकार लगाई.
पढ़े- कोरोना वॉरियर्स पर लोगों ने बरसाए फूल, एएसपी ने जताया आभार
नोडल अधिकारी ने अतिआवश्यकीय दुकानों में दुकानदारों से सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए. आरसी नौटियाल ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों और ग्राम्य विकास अधिकारियों को क्षेत्र में बने रहने और गांव में होने वाली हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के आदेश दिए.