ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन बॉर्डर पर स्थित इस आश्रम का करेंगे दौरा!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के एक बार फिर उत्तराखंड आने की उम्मीद (PM Narendra Modi visit Uttarakhand) है. इस बार वो उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले का दौरा करेंगे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमांत तहसील धारचूला के नारायण आश्रम जाएंगे (PM Narendra Modi will visit Narayan Ashram). चीन सीमा (China border in Uttarakhand) के लगे इलाकों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि मानसखंड कॉरिडोर के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत 100 करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार खर्च करने जा रही है.

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 3:02 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर उत्तराखंड (PM Narendra Modi) के दौरे पर आते हैं और प्रदेश को बड़ी सौगात देकर जाते हैं. एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ सकते हैं. इस बार प्रधानमंत्री चीन बॉर्डर के नजदीक पिथौरागढ़ में नारायण आश्रम पहुंचने वाले (PM Narendra Modi will visit Narayan Ashram) हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हाल ही में बदरीनाथ धाम के पास चीन सीमा से लगे हुए माणा गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने चीन बॉर्डर के गांव के लिए विलेज योजना की शुरुआत भी की. लेकिन इस बार प्रधानमंत्री कुमाऊं की ओर रुख कर सकते हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्सक्लूसिव जानकारी दी है कि जल्द ही प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत क्षेत्र धारचूला के नारायण आश्रम में पहुंच सकते हैं.
पढ़ें- जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाना सरकार के लिए बन रहा टेढ़ी खीर, ये रहे कारण

नारायण आश्रम पिथौरागढ़ के धारचूला में स्थित है, जो कैलाश मानसरोवर यात्रा का भी एक प्रमुख पड़ाव है. कैलाश मानसरोवर यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के चलते केंद्र सरकार की क्षेत्र को विकसित करने की बड़ी योजना में शामिल है.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत क्षेत्र का विकास होना है. चीन सीमा से लगे पिथौरागढ़ के गांव और मानसखंड कॉरिडोर के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत 100 करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार खर्च करने जा रही है, जिससे क्षेत्र को विकसित किया जा सकेगा और मानसरोवर कॉरिडोर के जरिए इस क्षेत्र की तस्वीर बदलती नजर आएगी.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर उत्तराखंड (PM Narendra Modi) के दौरे पर आते हैं और प्रदेश को बड़ी सौगात देकर जाते हैं. एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ सकते हैं. इस बार प्रधानमंत्री चीन बॉर्डर के नजदीक पिथौरागढ़ में नारायण आश्रम पहुंचने वाले (PM Narendra Modi will visit Narayan Ashram) हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हाल ही में बदरीनाथ धाम के पास चीन सीमा से लगे हुए माणा गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने चीन बॉर्डर के गांव के लिए विलेज योजना की शुरुआत भी की. लेकिन इस बार प्रधानमंत्री कुमाऊं की ओर रुख कर सकते हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्सक्लूसिव जानकारी दी है कि जल्द ही प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत क्षेत्र धारचूला के नारायण आश्रम में पहुंच सकते हैं.
पढ़ें- जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाना सरकार के लिए बन रहा टेढ़ी खीर, ये रहे कारण

नारायण आश्रम पिथौरागढ़ के धारचूला में स्थित है, जो कैलाश मानसरोवर यात्रा का भी एक प्रमुख पड़ाव है. कैलाश मानसरोवर यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के चलते केंद्र सरकार की क्षेत्र को विकसित करने की बड़ी योजना में शामिल है.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत क्षेत्र का विकास होना है. चीन सीमा से लगे पिथौरागढ़ के गांव और मानसखंड कॉरिडोर के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत 100 करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार खर्च करने जा रही है, जिससे क्षेत्र को विकसित किया जा सकेगा और मानसरोवर कॉरिडोर के जरिए इस क्षेत्र की तस्वीर बदलती नजर आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.