ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पलायन को रोकने का PM मोदी ने लिया संकल्प, बताई केंद्र सरकार की स्ट्रेटेजी - strategy to stop migration in Uttarakhand

Strategy to stop migration from Uttarakhand उत्तराखंड में हर सरकार के लिए पलायन सबसे बड़ी चुनौती के रूप में रहा है. वर्तमान धामी सरकार से लेकर केंद्र सरकार भी लगातार उत्तराखंड के पहाड़ों से लोगों के पलायन को रोकने की काफी मशक्कत कर रही है. पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ से पहाड़ों से पलायन को रोकने की रणनीति बताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 12, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 6:49 PM IST

पिथौरागढ़: कुमाऊं दौरे पर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उत्तराखंड के पहाड़ से पलायन को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने अपने संबोधन में पलायन का जिक्र करते हुए महत्वपूर्ण संदेश दिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से खाली होते पहाड़ हमारी सीमाओं के लिए भी काफी खतरनाक हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पीएम मोदी ने पलायन पर बात करते हुए कहा कि अब आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए आने वाले कुछ समय में केंद्र सरकार और राज्य सरकार बड़े कदम उठाने जा रही है. लगभग 4 हजार करोड़ रुपए की लागत से आपदा से निपटने का इंतजाम किया जाएगा. इतना ही नहीं, मानसखंड प्रोजेक्ट के तहत चारधाम मंदिरों से कुमाऊं के मंदिरों को भी जोड़ा जाएगा. यह सब उत्तराखंड में रोजगार को बढ़ावा देने में एक मील का पत्थर साबित होगा. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग उत्तराखंड से पलायन करके जा चुके हैं, उनसे वह आग्रह कर रहे हैं कि अब वह समय आ गया है कि जब आप पहाड़ों में वापस जाकर रहें.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में चीन सीमा से विपक्ष पर गरजे PM मोदी, कहा- देवभूमि आए बिना भारत को जाना नहीं जा सकता, दी 4200 करोड़ की सौगात

सीमाओं तक पहुंचा रहे रेल से लेकर सड़क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की योजनाओं की बातें की. उन्होंने उत्तराखंड में चल रही केंद्रीय योजनाओं का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने सीमाओं पर हो रहे निर्माण को लेकर भी कहा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें सीमाओं पर निर्माण करने से इसलिए डरती थी कि कहीं दुश्मन उनका इस्तेमाल करके देश को ही नुकसान ना पहुंचाए. लेकिन अब ऐसा नहीं है. ना हम डरते हैं और ना ही डराते हैं. इसलिए सड़क से लेकर रेल को अपनी सीमाओं तक पहुंचा रहे हैं.

पीएम मोदी का संकल्प: संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा यह खुद का संकल्प है कि 'उत्तराखंड का पानी और उत्तराखंड की जवानी, उत्तराखंड के काम नहीं आती' इस प्रथा को तोड़ना है. उत्तराखंड का पानी और उत्तराखंड की जवानी, उत्तराखंड के काम आ सकती है. हम आने वाले समय में उत्तराखंड को इस तरह विकसित करने जा रहे हैं.

पिथौरागढ़: कुमाऊं दौरे पर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उत्तराखंड के पहाड़ से पलायन को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने अपने संबोधन में पलायन का जिक्र करते हुए महत्वपूर्ण संदेश दिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से खाली होते पहाड़ हमारी सीमाओं के लिए भी काफी खतरनाक हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पीएम मोदी ने पलायन पर बात करते हुए कहा कि अब आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए आने वाले कुछ समय में केंद्र सरकार और राज्य सरकार बड़े कदम उठाने जा रही है. लगभग 4 हजार करोड़ रुपए की लागत से आपदा से निपटने का इंतजाम किया जाएगा. इतना ही नहीं, मानसखंड प्रोजेक्ट के तहत चारधाम मंदिरों से कुमाऊं के मंदिरों को भी जोड़ा जाएगा. यह सब उत्तराखंड में रोजगार को बढ़ावा देने में एक मील का पत्थर साबित होगा. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग उत्तराखंड से पलायन करके जा चुके हैं, उनसे वह आग्रह कर रहे हैं कि अब वह समय आ गया है कि जब आप पहाड़ों में वापस जाकर रहें.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में चीन सीमा से विपक्ष पर गरजे PM मोदी, कहा- देवभूमि आए बिना भारत को जाना नहीं जा सकता, दी 4200 करोड़ की सौगात

सीमाओं तक पहुंचा रहे रेल से लेकर सड़क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की योजनाओं की बातें की. उन्होंने उत्तराखंड में चल रही केंद्रीय योजनाओं का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने सीमाओं पर हो रहे निर्माण को लेकर भी कहा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें सीमाओं पर निर्माण करने से इसलिए डरती थी कि कहीं दुश्मन उनका इस्तेमाल करके देश को ही नुकसान ना पहुंचाए. लेकिन अब ऐसा नहीं है. ना हम डरते हैं और ना ही डराते हैं. इसलिए सड़क से लेकर रेल को अपनी सीमाओं तक पहुंचा रहे हैं.

पीएम मोदी का संकल्प: संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा यह खुद का संकल्प है कि 'उत्तराखंड का पानी और उत्तराखंड की जवानी, उत्तराखंड के काम नहीं आती' इस प्रथा को तोड़ना है. उत्तराखंड का पानी और उत्तराखंड की जवानी, उत्तराखंड के काम आ सकती है. हम आने वाले समय में उत्तराखंड को इस तरह विकसित करने जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 12, 2023, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.