पिथौरागढ़: आंदोलन पर उतरे टैक्सी मालिकों पर मारपीट का आरोप लगा है. नरेन्द्र बसेड़ा ने आरोप लगाया है कि वह अपनी निजी कार से परिजनों को लेकर कहीं से आ रहे थे, तभी मेलापानी के पास टैक्सी मालिकों ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बमडोली निवासी नरेंद्र बसेड़ा ने देवलथल-बुंगाछीना के टैक्सी चालकों पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. टैक्सी चालकों की कथित मनमानी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बुंगाछीना-देवलथल के टैक्सी चालकों ने नई यातायात व्यवस्था के विरोध में यात्री ले जा रहे टैक्सी पर रोक लगा रहे हैं. इसी बीच पिथौरागढ़ से बमडोली निवासी नरेन्द्र सिंह बसेड़ा निजी कार से अपने घर जा रहे थे. कार में उनकी बहू और एक बच्ची सवार थे.
ये भी पढ़ें: जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी
मेलापानी में टैक्सी चालकों ने उनकी कार रोक दी. टैक्सी चालकों ने कार में यात्री होने का आरोप लगाते हुए अपनी भड़ास निकालना शुरू कर दिया. टैक्सी चालकों ने उनकी कार की चाबी भी छीन ली. नरेंद्र बसेड़ा ने बताया कि उन्होंने अपना आईडी कार्ड भी टैक्सी चालकों को दिखाया था. बावजूद उनके साथ अभद्रता की गई. उन्होंने प्रशासन से टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.