पिथौरागढ़: कनालीछीना विकासखण्ड के न्वाली गांव निवासी 18 वर्षीय नीरज कुमार बचपन से ही हार्ट की बीमारी से जूझ रहा है. परिजनों ने नीरज को उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन यहां से चिकित्सकों ने उसे देहरादून जॉलीग्रांट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते परिजन उसका उपचार कराने में असमर्थ हैं. जिसके चलते नीरज के उपचार के लिए परिजनों ने लोगों से सहयोग की अपील की है.
बता दें कि दिल की बीमारी से परेशान नीरज कुमार के पिता बहादुर राम पेशे से मजदूर हैं. धन के अभाव में वो बेटे का इलाज कराने में पूरी तरह असमर्थ हैं. नीरज जब 6 साल का था तभी से वो दिल की बीमारी से जूझ रहा है. नीरज के हार्ट के ऑपरेशन में लाखों का खर्च आना है, जिसके चलते परिजन अभी तक उसका इलाज नहीं करा पाएं हैं. नीरज को इलाज के लिए देहरादून जॉलीग्रांट रेफर किया गया है. लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते परिजन जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे के पास फरियाद लेकर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़े: जनता में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश, कांग्रेस की पंचायत चुनाव में जीत तय: इंदिरा हृदयेश
वहीं, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने स्कूली हेल्थ प्रोग्राम के तहत व्याधि निधि के तहत नीरज का इलाज करवाने का आश्वासन दिया है.