पिथौरागढ़: गंगोलीहाट के बुरसम गांव के चंतोला तोक में एक व्यक्ति द्वारा अपने ही परिवार की चार महिलाओं की हत्या करने के मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. साथ ही पुलिस ने जिले के सभी चेक पोस्ट पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और कई टीमें गांव के आसपास के जंगलों में भी सर्च अभियान चला रही हैं, ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके.
एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में गंगोलीहाट के एसओ मंगल सिंह करीब 60 जवान रामगंगा घाटी और आसपास की पहाड़ियों पर सर्च अभियान चला रहे हैं. पिथौरागढ़ की सीमा से लगते तल्लीसार क्षेत्र में भी पुलिस ने डेरा डाला है. उन्होंने कहा कि आरोपी संतोष राम को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
गौरतलब है कि आरोपी संतोष राम ने शुक्रवार की सुबह अपनी ताई, ताई की बहू और उसकी विवाहिता बेटी की हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपी अपनी पत्नी चंदा को वहा डरा धमका कर अपने साथ ले गया. इसके बाद उसने पत्नी को भी हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा है. वहीं हत्या के बाद लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है और लोग आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, तस्कर के पैर में लगी गोली, जवाबी फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल