बेरीनागः पिथौरागढ़ के बेरीनाग के सेराघाट पुलिस ने हरियाणा के एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के चंगुल से पिथौरागढ़ की एक महिला को भी मुक्त कराया है. महिला ने बताया कि आरोपी से उसकी बातचीत मोबाइल पर मिस कॉल से शुरू हुई थी. साथ ही आरोपी शादी का झांसा देकर उसे साथ ले जा रहा था.
बेरीनाग के सेराघाट पुलिस चौकी प्रभारी मोहन बोहरा ने चौकी सेराघाट बैरियर पर एक टैक्सी से मानव तस्करी के लिए ले जाई जा रही महिला को सकुशल बरामद किया है. पुलिस ने हरियाणा के जिला फरीदाबाद के रहने वाले 25 वर्षीय शिवा पुत्र सुरेश को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
महिला ने बताया कि आरोपी शिवा से डेढ़ महीने पहले फोन पर मिस कॉल के दौरान बात शुरू हुई थी. शिवा ने अपना नाम गोलू बताया था. महिला ने बताया कि आरोपी शिवा ने उसे शादी का झांसा व नौकरी दिलाने की बात कहकर घर से गणाईं बुलाया था. इसके बाद महिला अपने बच्चे के साथ गणाई से टैक्सी में बैठकर फरीदाबाद जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः पुलिस ने रुकवाई नाबालिग की शादी, दुल्हन तो नहीं मिली दूल्हा पहुंचा जेल
वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी शिवा ने कबूला है कि वह हरियाणा से आकर उक्त महिला को बेचने के इरादे से ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बेरीनाग में धारा 370/366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक महिला के घर में चार बच्चे हैं, महिला का पति प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है.