पिथौरागढ़: अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 131 पेटी अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक वाहन को भी सीज किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि, पुलिस टीम ने नाचनी के पास एक पिकप वाहन से 129 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए जाजरदेवल निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जबकि धारचुला में एक व्यक्ति के पास से दो पेटी अवैध शराब बरामद की है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- देहरादून: सर्राफा लूटकांड, फरार आरोपियों की तलाश तेज
पुलिस ने बताया कि क्वीटी बैरियर के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या (UK05CA-0763) पिकप में चालक अनिल सिंह उम्र 26 वर्ष, ग्राम-गैठना, जाजरदेवल और रोशन कुमार जोशी उम्र 21 वर्ष, ग्राम-खूनी, जाजरदेवल पिथौरागढ़ को 129 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आर्मी तिराहा धारचूला के पास आरोपी मनोज सिंह बिष्ट को 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.