ETV Bharat / state

रिटायर्ड फौजी ने सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से ठगे 65 लाख, पुलिस ने भेजा जेल - रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार

arrested retired soldier in fraud case उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में पुलिस ने बड़े मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने युवाओं से करीब 65 लाख रुपए की ठगी करने वाले रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवाओं को सेना में नौकरी लगवाने का लालच देता और फिर मोटी रकम लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा देता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 8, 2024, 3:49 PM IST

पिथौरागढ़: भारतीय सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर लोगों से लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पीड़ित ने पिछले साल 31 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके बाद ही ये मामला सामने आया.

पुलिस ने बताया कि हिमांशु कुमार निवासी गांव ग्वेता थाना कनालीछीना जिला पिथौरागढ़ ने पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़ित हिमांशु कुमार ने बताया कि धारचूला क्षेत्र का रहने वाला देवेंद्र कुमार, जो 8TH कुमाऊं रेजीमेन्ट में तैनात था और वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुका है, उससे उसका संपर्क हुआ था.
पढ़ें- मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली छात्रा को कार ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम

आरोप है कि देवेंद्र कुमार ने हिमांशु कुमार को भारतीय सेना में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था, जिसके लिए उसने साढे पांच लाख रुपए भी लिए थे. इतना ही नहीं आरोपी ने हिमांशु कुमार को सेना का फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र भी दे दिया था. हालांकि जब हिमांशु कुमार को अपने साथ ही हुई ठगी का पता चला तो उसने पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह को तहरीर दी. पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेश पर देवेन्द्र कुमार के खिलाफ कनालीछीना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
पढ़ें- ज्वैलरी शोरूम लूटकांड में मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ्तार, गुजरात से भी एक आरोपी अरेस्ट

इस पूरे केस की जांच अपर उनि जगत सिंह रौंकली ने की. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी देवेन्द्र कुमार ने जिले के अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा है और उनसे लाखों रुपए की ठगी की है. इसके बाद आरोपी के खिलाफ पिथौरागढ़ जिले के जाजरदेवल और बलुवाकोट में भी मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने आज सोमवार आठ जनवरी को धारचूला से गिरफ्तार किया.

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने जिलेभर में करीब 65 लाख रुपए की ठगी की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने साथ वालों को पहले भरोस में लेता था, फिर उन्हें भारतीय सेना में नौकरी दिलवाने का झांसा देता था और आखिर में आर्मी की मुहर लगाकर उन्हें फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र दे देता था.

पिथौरागढ़: भारतीय सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर लोगों से लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पीड़ित ने पिछले साल 31 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके बाद ही ये मामला सामने आया.

पुलिस ने बताया कि हिमांशु कुमार निवासी गांव ग्वेता थाना कनालीछीना जिला पिथौरागढ़ ने पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़ित हिमांशु कुमार ने बताया कि धारचूला क्षेत्र का रहने वाला देवेंद्र कुमार, जो 8TH कुमाऊं रेजीमेन्ट में तैनात था और वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुका है, उससे उसका संपर्क हुआ था.
पढ़ें- मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली छात्रा को कार ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम

आरोप है कि देवेंद्र कुमार ने हिमांशु कुमार को भारतीय सेना में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था, जिसके लिए उसने साढे पांच लाख रुपए भी लिए थे. इतना ही नहीं आरोपी ने हिमांशु कुमार को सेना का फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र भी दे दिया था. हालांकि जब हिमांशु कुमार को अपने साथ ही हुई ठगी का पता चला तो उसने पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह को तहरीर दी. पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेश पर देवेन्द्र कुमार के खिलाफ कनालीछीना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
पढ़ें- ज्वैलरी शोरूम लूटकांड में मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ्तार, गुजरात से भी एक आरोपी अरेस्ट

इस पूरे केस की जांच अपर उनि जगत सिंह रौंकली ने की. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी देवेन्द्र कुमार ने जिले के अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा है और उनसे लाखों रुपए की ठगी की है. इसके बाद आरोपी के खिलाफ पिथौरागढ़ जिले के जाजरदेवल और बलुवाकोट में भी मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने आज सोमवार आठ जनवरी को धारचूला से गिरफ्तार किया.

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने जिलेभर में करीब 65 लाख रुपए की ठगी की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने साथ वालों को पहले भरोस में लेता था, फिर उन्हें भारतीय सेना में नौकरी दिलवाने का झांसा देता था और आखिर में आर्मी की मुहर लगाकर उन्हें फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र दे देता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.