ETV Bharat / state

डीडीहाट का हीरा देवी हत्याकांड: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लूट के बाद की थी हत्या - महिला की हत्या कर शव फेंका

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बीती 13 मई को जंगलों में पुलिस को जो लाश मिली है, उस मामले में आज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि डीडीहाट के जंगलों मिली लाश हीरा देवी की थी. लूट के बाद हीरा देवी की हत्या की गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 17, 2023, 4:20 PM IST

पिथौरागढ़: डीडीहाट के जंगल में बीती 13 मई को मिली अज्ञात महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. महिला की हत्या कर लाश को जंगल में फेंका गया था. महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने इस पूरे मामले का खुलासा किया.

उन्होंने बताया कि 13 मई को घोरपट्टा के जंगल में अज्ञात महिला का शव मिला था. तब तो महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, लेकिन दो दिन बाद पुलिस के प्रयासों से पता चला कि मृतक महिला का नाम हीरा देवी पत्नी स्व. हरलाल सिंह निवासी फुलतड़ी थाना जौलजीबी है. महिला के नाती संजय सिंह ने बताया कि 12 मई को उसकी नानी शादी में शामिल होने फुलतड़ी से कालिका धारचूला को निकली थी, लेकिन वो शादी में नहीं पहुंची.
पढ़ें- हल्द्वानी की नंदी देवी के मर्डर का खुलासा, बीड़ी का बंडल नहीं देने पर किया था कत्ल, आरोपी बरेली से गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला के जेवर भी गायब थे. पुलिस को आशंका थी कि लूट के बाद हीरा देवी की हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने इस एंगल से अपनी जांच को आगे बढ़ाया. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. हत्यारे का पता लगाने के लिए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के जरिए कई साक्ष्य जुटाए.

पुलिस ने इस मामले में उमेद राम पुत्र स्व. आनन्द राम निवासी ग्राम तोली को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नैनीताल जिले के बिन्दुखत्ता गांव में अपने रिशतेदार के यहां छिप गया था. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के एक जोड़ी सोने के कान के कुंडल और एक सोने का गलोबंद बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

पिथौरागढ़: डीडीहाट के जंगल में बीती 13 मई को मिली अज्ञात महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. महिला की हत्या कर लाश को जंगल में फेंका गया था. महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने इस पूरे मामले का खुलासा किया.

उन्होंने बताया कि 13 मई को घोरपट्टा के जंगल में अज्ञात महिला का शव मिला था. तब तो महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, लेकिन दो दिन बाद पुलिस के प्रयासों से पता चला कि मृतक महिला का नाम हीरा देवी पत्नी स्व. हरलाल सिंह निवासी फुलतड़ी थाना जौलजीबी है. महिला के नाती संजय सिंह ने बताया कि 12 मई को उसकी नानी शादी में शामिल होने फुलतड़ी से कालिका धारचूला को निकली थी, लेकिन वो शादी में नहीं पहुंची.
पढ़ें- हल्द्वानी की नंदी देवी के मर्डर का खुलासा, बीड़ी का बंडल नहीं देने पर किया था कत्ल, आरोपी बरेली से गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला के जेवर भी गायब थे. पुलिस को आशंका थी कि लूट के बाद हीरा देवी की हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने इस एंगल से अपनी जांच को आगे बढ़ाया. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. हत्यारे का पता लगाने के लिए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के जरिए कई साक्ष्य जुटाए.

पुलिस ने इस मामले में उमेद राम पुत्र स्व. आनन्द राम निवासी ग्राम तोली को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नैनीताल जिले के बिन्दुखत्ता गांव में अपने रिशतेदार के यहां छिप गया था. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के एक जोड़ी सोने के कान के कुंडल और एक सोने का गलोबंद बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.