पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिथौरागढ़ नगरपालिका सख्त होने का दावा कर रही है. पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत का कहना है कि अगर कोई भी प्रवासी नियमों को दरकिनार कर शहर में प्रवेश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही पालिका ने शहर में किसी भी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम न करने की अपील की है.
बता दें, अब गलत जानकारी देकर पिथौरागढ़ नगर में प्रवेश करने वालों के खिलाफ नगरपालिका सख्त कार्रवाई करेगी. नगरपालिका ने सभी वार्ड सदस्यों से ऐसे लोगों की जानकारी मांगी है. नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत का कहना है कि कई लोग गलत जानकारी देकर नगर में प्रवेश कर रहे है, ऐसे लोग अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड संक्रमण फैलने का खतरा पहले से अधिक बढ़ गया है, ऐसे में कोई भी सामाजिक संगठन या राजनीतिल दल कोई कार्यक्रम आयोजित ना करे.
पढ़े- सरकार ने नई खनन नीति में किया फेरबदल, अन्य प्रदेशों नहीं जा सकेगा कच्चा माल
आपको बता दें कि बीते दिनों कोरोना संक्रमित भाजपा नेताओं के संपर्क में आने के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने पिथौरागढ़ मुख्यालय में भाजपा नेताओं की बैठक ली थी, जिसके बाद नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत समेत 3 दर्जन भाजपा नेताओं को क्वारन्टीन किया गया था. कोरोना जांच में नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत नेगेटिव पाए गए है. वहीं, भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है.