पिथौरागढ़: लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में चल रहा शिक्षक-पुस्तक आंदोलन 36वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान आंदोलनकारी छात्रों ने रचनात्मक तरीके से अपना विरोध जताया. छात्रों ने कविता पाठ करने के साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में पेंटिंग और पोस्टर भी बनाये.
शिक्षक-पुस्तक आंदोलन में डटे छात्रों का कहना है कि वे अपनी मांगों के समर्थन में मौन रैली, अभिभावक रैली, जनगीत मार्च और प्रभात फेरी निकाल चुके हैं. लेकिन शासन-प्रशासन ने अबतक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है. जिसके बाद अब वे धरना स्थल पर रचनात्मक गतिविधियों के जरिये अपने विचारों को अभिव्यक्त कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों ने पेंटिग और पोस्टर के जरिए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें- महासू देवता मंदिर में शिव का जलाभिषेक कर गायब हो जाती है जलधारा, रहस्यों को समेटे है ये धाम
आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि अब वे आंदोलन को सड़कों पर लेकर जाएंगे. इस आंदोलन को छात्रों, अभिभावकों और जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. छात्रों ने कहा कि ये महाविद्यालय में बदहाल शिक्षण व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई है.