पिथौरागढ़: बीजेपी विधायक चंद्रा पंत ने लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने की मांग की है. सीएम को भेजे पत्र में विधायक ने कहा कि सीमांत जिले के हजारों लोग प्रदेश से बाहर फंसे हैं. फंसे लोग उनसे फोन के जरिए लगातार मदद की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अब सरकार को इस ओर गंभीर प्रयास करने चाहिए.
लॉकडाउन के चलते देश के कई हिस्सों में फंसे राज्य के लोगों की घर वापसी के लिए विधायक चंद्रा पंत ने मुख्यमंत्री से वार्ता की. विधायक ने कहा कि इस मामले में सीएम ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लॉकडाउन के चलते कई लोग देश के विभिन्न राज्यों में ही फंसे हैं.
पढ़ें: पिथौरागढ़: सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई पैडल हैंडवॉश मशीन
लॉकडाउन को महीने भर से ज्यादा समय होने के कारण बाहर फंसे लोगों को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. ये लोग फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और उत्तराखंड सरकार से घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं. जिसका संज्ञान लेकर विधायक चंद्रा पंत ने मुख्यमंत्री से वार्ता की. विधायक ने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार जल्द ही बाहर फंसे लोगों के घर वापसी का रास्ता साफ करेगी.