पिथौरागढ़: विधायक चंद्रा पंत ने सोमवार को तोली रोड का निरीक्षण किया. पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ विधायक ने सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ियों को देखा. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जल्द सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिए. वहीं करोंड़ो की लागत से बनी तोली रोड पहली बरसात में ही पूरी तरह टूट गई. जिस कारण साल भर के भीतर इस रोड में 9 दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं.
विधायक चन्द्रा पंत ने एन्चोली-स्यूनी-तोली सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान एनएच, पीएमजीएसवाई और पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी और अभियंता भी मौजूद रहे. इस मार्ग को लेकर लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं. मार्ग बनने के साल भर भीतर ही सड़क जगह-जगह टूट गई और काफी खस्ताहाल हो गई है. विधायक ने जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही काम नहीं होने की दशा में ठेकेदार और विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः CM चेहरे के सवाल पर कांग्रेस में शुरू हुई अंतर्कलह, आमने-सामने 'सुप्रीम' लीडर
इस दौरान विधायक ने तोली-कांटे-सेरीकांटे सड़क का भी स्थलीय निरीक्षण किया. सड़क के नव निर्माण और विस्तारीकरण को लेकर विभाग द्वारा शासन को भेजे प्रपत्रों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को गुरना तोली सड़क में मेलपाटा और धमौड बैंड में बने एक्सीडेंट जोन को तत्काल सही करने के लिए निर्देशित किया.