ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, प्रवेश मार्गों पर हो रही टेस्टिंग

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:23 PM IST

पिथौरागढ़ में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. यहां पर 127 लोग कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से 8 लोग ही कोरोना केयर सेंटर में भर्ती हैं. बाकी लोगों का इलाज घर पर ही चल रहा है.

pithoragarh
स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों के मुकाबले पहाड़ी इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हैं. बात करें अगर पिथौरागढ़ की तो यहां पर 127 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इनमें 8 लोग ही कोरोना केयर सेंटर में भर्ती हैं, जबकि बाकी लोगों का इलाज घर पर ही चल रहा है. हालांकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट जिले के प्रवेश द्वारों पर बाहर से आने वाले लोगों का सैंपल ले रहा है. साथ ही जिन इलाकों से कोरोना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं, वहां पर सख्ती बढ़ाई जा रहा है.

स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

दरअसल, वर्तमान में प्रदेशभर में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिथौरागढ़ में व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. जिले के सभी प्रवेश मार्गों के अलावा नेपाल को जोड़ने वाले सभी बॉर्डर्स पर आवाजाही करने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. वहीं, सीएमओ हरीश चंद्र पंत ने आम नागरिकों से अपील की है, कि प्रदेश सरकार की ओर से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसका अनुपालन सभी लोग सख्ती से करें. अनलॉक समयावधि में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें.

ये भी पढ़ें: पेंशनरों को सरकार ने दी राहत, 30 जून तक जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित विभिन्न समारोहों में लोगों से कम से कम संख्या में प्रतिभाग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है. जानाकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ में अब तक कुल 3,420 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि कुल 50 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मौत हुई है.

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों के मुकाबले पहाड़ी इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हैं. बात करें अगर पिथौरागढ़ की तो यहां पर 127 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इनमें 8 लोग ही कोरोना केयर सेंटर में भर्ती हैं, जबकि बाकी लोगों का इलाज घर पर ही चल रहा है. हालांकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट जिले के प्रवेश द्वारों पर बाहर से आने वाले लोगों का सैंपल ले रहा है. साथ ही जिन इलाकों से कोरोना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं, वहां पर सख्ती बढ़ाई जा रहा है.

स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

दरअसल, वर्तमान में प्रदेशभर में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिथौरागढ़ में व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. जिले के सभी प्रवेश मार्गों के अलावा नेपाल को जोड़ने वाले सभी बॉर्डर्स पर आवाजाही करने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. वहीं, सीएमओ हरीश चंद्र पंत ने आम नागरिकों से अपील की है, कि प्रदेश सरकार की ओर से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसका अनुपालन सभी लोग सख्ती से करें. अनलॉक समयावधि में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें.

ये भी पढ़ें: पेंशनरों को सरकार ने दी राहत, 30 जून तक जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित विभिन्न समारोहों में लोगों से कम से कम संख्या में प्रतिभाग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है. जानाकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ में अब तक कुल 3,420 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि कुल 50 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.