पिथौरागढ़: जिला महिला अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई गर्भवती महिला नीलम बोरा की मौत के मामले में परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई करने के बजाए सारा दोष परिवार पर डाल रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है महिला को पानी पीने से मना किया गया था, लेकिन परिवार वालों माहिल को पानी पीने दिया जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत ऑपरेशन करके शरीर की नसें काट दी थी. जिस कारण नीलम की मौत हुई है.
बता दें कि डीडीहाट के पमस्यारी गांव निवासी नीलम बोरा पत्नी डिगम्बर सिंह की मौत प्रसव के बाद 3 फरवरी को हुई थी. नीलम ने जिला महिला अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए नवजात बच्चे को जन्म दिया था. जिसके दो दिन बाद उसकी मौत हो गयी थी. वहीं मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिला से 3 दिन तक पानी पीने से मना किया गया था. लेकिन महिला ने पानी पी लिया जिस कारण उसकी मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: व्यापारियों ने यूनियन बैंक के खिलाफ किया प्रदर्शन, लगाया अवैध वसूली का आरोप
जबकि मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों के आरोपों को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि ऑपरेशन के बाद नीलम को पानी नहीं पिलाया गया था. नीलम की मौत पानी पीने से नहीं बल्कि डॉक्टर द्वारा गलत ऑपरेशन करने की वजह से हुई है. जिस पर परिजनों ने लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर इंसाफ दिलाने की मांग की है.