पिथौरागढ़: जिला कार्यालय सभागार में डीएम आनंद स्वरूप की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मिशन से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में डीएम ने योजना की धीमी रफ्तार के लिए पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
जिलाधिकारी ने वर्तमान में किये जा रहे कार्यों के साथ ही दिसंबर 2023 तक हर घर को नल से जल उपलब्ध कराए जाने के लिए कार्यों की समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान जिले में द्वितीय चरण में वर्तमान तक 800 के सापेक्ष 198 ही डीपीआर कार्यदायी संस्थाएं, पेयजल निगम और जल संस्थान द्वारा बनाए जाने पर नाराजगी जताई. साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय के भीतर जल जीवन मिशन योजना को पूरा करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: पावर बैंक एप धोखाधड़ी मामले एक और आरोपी प्रकाश बैरागी यूपी से गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि अब वह प्रत्येक सप्ताह इस बैठक की समीक्षा कर प्रस्तावों को स्वीकृत करेंगे, ताकि समय पर कार्य प्रारंभ हो सकें. जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह भी सप्ताह में दो दिन योजना की समीक्षा करें, ताकि सभी योजनाओं की डीपीआर तैयार कर समिति से स्वीकृत होकर कार्य प्रारंभ किए जाने की कार्रवाई की जा सके. जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं में टेंडर हो गए हैं, उनमें शीघ्रता से कार्य प्रारंभ किए जाए.