ETV Bharat / state

नेपाल सीमा पर महाकाली नदी के किनारे बने रहे तटबंधों का DM ने किया निरीक्षण - महाकाली नदी

पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान ने काला नदी के किनारे तटबंध निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. डीएम ने आपदा के लिहाज से धारचूला की सुरक्षा के लिए नदी किनारे तटबंध निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

mahakali river
महाकाली नदी
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 8:17 PM IST

पिथौरागढ़: नेपाल सीमा से सटे धारचूला में काली नदी के किनारे प्रस्तावित तटबंध निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही पर्यटक आवास गृह धारचूला में कार्यदायी संस्था से जुडे़ अधिकारियों की बैठक भी ली. जिसमें आपदा के मद्देनजर धारचूला की सुरक्षा के लिए काली नदी किनारे तटबंध निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए गए.

जिलाधिकारी आशीष चौहान ने निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि तटबंध के डिजाइन, गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए. साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की खामी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने निर्माण कार्य स्थलों पर सीसीटीवी लगाने एवं निर्माण कार्य प्रगति की रेग्युलर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.

नेपाल सीमा पर महाकाली नदी के किनारे बने रहे तटबंधों का DM ने किया निरीक्षण

ये भी पढ़ेंः कोरोना के कारण देहरादून की मलिन बस्तियों में गिरा शिक्षा का स्तर, ये है वजह

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह वीसी के माध्यम से इसकी समीक्षा की जाएगी. साथ ही निर्माण कार्यों के लिए जेसीबी मशीन और खनन कार्यों की अनुमति लेकर शीघ्र कार्य शुरू करें. बैठक के बाद जिलाधिकारी ने धारचूला में काली नदी किनारे प्रस्तावित तटबंध निर्माण कार्यों को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस दौरान उप जिलाधिकारी धारचुला, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता और निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे.

पिथौरागढ़: नेपाल सीमा से सटे धारचूला में काली नदी के किनारे प्रस्तावित तटबंध निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही पर्यटक आवास गृह धारचूला में कार्यदायी संस्था से जुडे़ अधिकारियों की बैठक भी ली. जिसमें आपदा के मद्देनजर धारचूला की सुरक्षा के लिए काली नदी किनारे तटबंध निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए गए.

जिलाधिकारी आशीष चौहान ने निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि तटबंध के डिजाइन, गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए. साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की खामी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने निर्माण कार्य स्थलों पर सीसीटीवी लगाने एवं निर्माण कार्य प्रगति की रेग्युलर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.

नेपाल सीमा पर महाकाली नदी के किनारे बने रहे तटबंधों का DM ने किया निरीक्षण

ये भी पढ़ेंः कोरोना के कारण देहरादून की मलिन बस्तियों में गिरा शिक्षा का स्तर, ये है वजह

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह वीसी के माध्यम से इसकी समीक्षा की जाएगी. साथ ही निर्माण कार्यों के लिए जेसीबी मशीन और खनन कार्यों की अनुमति लेकर शीघ्र कार्य शुरू करें. बैठक के बाद जिलाधिकारी ने धारचूला में काली नदी किनारे प्रस्तावित तटबंध निर्माण कार्यों को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस दौरान उप जिलाधिकारी धारचुला, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता और निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Feb 28, 2022, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.