पिथौरागढ़: 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव हो गई है. पिथौरागढ़ जिले के प्रभारी भुवन कापड़ी की मौजूदगी में आज (शनिवार) कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. इस दौरान पार्टी के साथ ही सभी मोर्चों के पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर काम करने के निर्देश दिए गए. साथ ही पदाधिकारियों में कार्यों का बंटवारा भी किया गया. सम्मेलन में बोलते हुए कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार के कार्यकाल को निराशाजनक करार दिया है.
पढ़ें- दिल्ली में केंद्रीय मंत्री निशंक से मिले सतपाल महाराज, विकास कार्यों पर की चर्चा
कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गयी है. जिसके मद्देनजर पिथौरागढ़ जिले के प्रभारी भुवन चंद्र कापड़ी ने शनिवार को बिण ब्लॉक सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बूथ और गांव-गांव तक जनता से संवाद करने को कहा. जिससे की भाजपा सरकार की नाकामी को जन-जन तक पहुंचाया जा सके.
साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए कमर कसने को कहा. इस दौरान भुवन कापड़ी ने कहा कि पार्टी उसी कार्यकर्ता को विधानसभा टिकट देगी जो पार्टी को साथ लेकर चले और जिसकी जनता पर अच्छी पकड़ होगी.