ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर लगाया घोटाले का आरोप

पिथौरागढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि भाजपा नेताओं और प्रशासन ने मिलकर कोरोना संकट से निपटने के लिए मिली करोड़ों की धनराशि को खपा दिया है.

congress workers pithoragh
राज्य सरकार पर करोड़ों के घोटाले का आरोप
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 7:40 PM IST

पिथौरागढ़: कोरोना संकट से निपटने के लिए मिली धनराशि को लेकर राज्य सरकार पर बंदरबांट के आरोप लग रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार को पिथौरागढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ डीएम ऑफिस में प्रर्दशन किया. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द मामले की जांच की जाए. साथ ही कांग्रेसियों ने तहसीलदार पिथौरागढ़ के स्थानांतरण पर भी सवाल खड़े किए हैं.

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने राज्य सरकार पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाया. उनका आरोप है कि भाजपा नेताओं और प्रशासन ने मिलकर करोड़ों की धनराशि को खपा दिया है. यही कारण है कि रातों-रात तहसीलदार पिथौरागढ़ का ट्रांसफर किया गया. उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें- केदारनाथ की गुफाओं में जाने के लिए लगेगा टैक्स, संत समाज ने जताई आपत्ति

सोमवार को डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले को 2 करोड़ से अधिक धनराशि मिली थी. मगर इसका सदुपयोग करने के बजाए सरकार ने ये धनराशि अपने चहेतों में बांट दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा नेताओं ने नियमों का उल्लंघन कर फर्जी भुगतान कर लाखों रुपए डकार लिए हैं. जिस कारण जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल पाया.

पिथौरागढ़: कोरोना संकट से निपटने के लिए मिली धनराशि को लेकर राज्य सरकार पर बंदरबांट के आरोप लग रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार को पिथौरागढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ डीएम ऑफिस में प्रर्दशन किया. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द मामले की जांच की जाए. साथ ही कांग्रेसियों ने तहसीलदार पिथौरागढ़ के स्थानांतरण पर भी सवाल खड़े किए हैं.

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने राज्य सरकार पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाया. उनका आरोप है कि भाजपा नेताओं और प्रशासन ने मिलकर करोड़ों की धनराशि को खपा दिया है. यही कारण है कि रातों-रात तहसीलदार पिथौरागढ़ का ट्रांसफर किया गया. उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें- केदारनाथ की गुफाओं में जाने के लिए लगेगा टैक्स, संत समाज ने जताई आपत्ति

सोमवार को डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले को 2 करोड़ से अधिक धनराशि मिली थी. मगर इसका सदुपयोग करने के बजाए सरकार ने ये धनराशि अपने चहेतों में बांट दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा नेताओं ने नियमों का उल्लंघन कर फर्जी भुगतान कर लाखों रुपए डकार लिए हैं. जिस कारण जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.