पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन बेस अस्पताल को 15 करोड़ का बजट मिला है. बजट मिलने से निर्माण कार्य को गति मिलेगी. इससे पहले धन के अभाव में अस्पताल निर्माण का काम ठप पड़ा था. ऐसे में जारी धनराशि से बेस अस्पताल के लिए जरूरी ढांचा तैयार हो जाएगा.
पिथौरागढ़ में बेस अस्पताल के निर्माण का कार्य बजट की कमी के चलते लम्बे समय से अटका हुआ था. कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल पिछले साढ़े पांच साल में मात्र 46 फीसदी काम ही पूरा कर पाई है.
बेस अस्पताल का प्रशासनिक भवन, ओपीडी और इमरजेंसी भवन बनाने का कार्य प्रगति पर है.
ये भी पढ़ेंःसीएम त्रिवेंद्र ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर किया फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन, बोले- उनके जीवन से ली सीख
बेस अस्पताल के निर्माण में अब तक 19 करोड़ रुपया खर्च किया जा चुका है. शासन से 15 करोड़ की धनराशि जारी होने के बाद रुके हुए कार्य फिर से शुरू हो गये है. बेस अस्पताल के निर्माण की वित्तीय और भौतिक रिपोर्ट प्रत्येक महीने शासन को सौंपी जाएगी.