ETV Bharat / state

गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने लगाया नाइट कर्फ्यू , उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई - गुलदार का आतंक

पिथौरागढ़ मुख्यालय और आसपास के इलाकों में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है.

Night curfew in Guldar affected areas
गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में नाईट कर्फ्यू
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 9:45 PM IST

पिथौरागढ़: गुलदार के बढ़ते हमले को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. जिसके तहत बजेटी, पौण, पपदेव, जीआईसी रोड, चंडाक और रई क्षेत्र में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

पिथौरागढ़ मुख्यालय और आसपास के इलाकों में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है. जिसे देखते हुए पिथौरागढ़ प्रशासन ने गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में शाम 6 बजे से सुबह के 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, उप प्रभागीय वनाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देश दिए हैं.

डीएम ने अधिकारियों को समय-समय पर क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर आम जनमानस को इस बारे में सूचित करने के भी निर्देश दिए है. साथ इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है. बता दें कि बीते एक महीने से पिथौरागढ़ मुख्यालय और आसपास के इलाकों में गुलदार का आतंक बना हुआ हैं.

गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में नाईट कर्फ्यू

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क में लगातार भालुओं की मूवमेंट ट्रैप कैमरे में कैद, पार्क अधिकारी गदगद

बीते दिनों बजेटी क्षेत्र में गुलदार ने एक बच्ची को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद से वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में आक्रोश है. हालांकि, वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में बीते रोज एक गुलदार कैद भी हुआ, लेकिन अभी भी इलाकों में गुलदार की दहशत बनी हुई है. गुलदार के हमले में जनहानि को रोकने के लिए प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की है.

पिथौरागढ़: गुलदार के बढ़ते हमले को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. जिसके तहत बजेटी, पौण, पपदेव, जीआईसी रोड, चंडाक और रई क्षेत्र में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

पिथौरागढ़ मुख्यालय और आसपास के इलाकों में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है. जिसे देखते हुए पिथौरागढ़ प्रशासन ने गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में शाम 6 बजे से सुबह के 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, उप प्रभागीय वनाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देश दिए हैं.

डीएम ने अधिकारियों को समय-समय पर क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर आम जनमानस को इस बारे में सूचित करने के भी निर्देश दिए है. साथ इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है. बता दें कि बीते एक महीने से पिथौरागढ़ मुख्यालय और आसपास के इलाकों में गुलदार का आतंक बना हुआ हैं.

गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में नाईट कर्फ्यू

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क में लगातार भालुओं की मूवमेंट ट्रैप कैमरे में कैद, पार्क अधिकारी गदगद

बीते दिनों बजेटी क्षेत्र में गुलदार ने एक बच्ची को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद से वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में आक्रोश है. हालांकि, वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में बीते रोज एक गुलदार कैद भी हुआ, लेकिन अभी भी इलाकों में गुलदार की दहशत बनी हुई है. गुलदार के हमले में जनहानि को रोकने के लिए प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की है.

Last Updated : Sep 22, 2021, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.