ETV Bharat / state

धारचूला में पिकअप खाई में गिरी, चालक की मौत, तीन नेपाली नागरिक घायल - सड़क हादसे में तीन घायल

वाहन में एक नेपाली परिवार के तीन सदस्य बैठ हुए थे, जो इस हादसे में घायल हो गए. वहीं, चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 8:44 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला से सेला जा रहा पिकअप वाहन कंज्योति के पास 100 मीटर गहरी खाई जा गिरा. हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन नेपाली नागरिक घायल हो गए. तीनों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की नाजुक स्थिति को देखते हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घायलों में 8 महीने का बच्चा भी है.

जानकारी के मुताबिक पुल निर्माण की सामग्री लेकर पिकअप वाहन धारचूला से सेला रहा था. तभी कंज्योति के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा. पिकअप में चालक समेत चार लोगों सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तबकब चालक भवान सिंह की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें- सूरज सक्सेना हत्याकांड: अभी भी खाली पुलिस के हाथ, धरने पर बैठे परिजन

वाहन में एक नेपाली परिवार के तीन सदस्य भी बैठे हुए थे, जो इस हादसे में घायल हो गए. घायलों में ध्रुव बिष्ट (26) को गंभीर चोट आई है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. वहीं ध्रुव बिष्ट की पत्नी कविता (24) और उसका बेटा अर्जुन (8 माह) भी इस हादसे में घायल हुआ है. जिनका इलाज चल रहा है.

पिथौरागढ़: धारचूला से सेला जा रहा पिकअप वाहन कंज्योति के पास 100 मीटर गहरी खाई जा गिरा. हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन नेपाली नागरिक घायल हो गए. तीनों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की नाजुक स्थिति को देखते हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घायलों में 8 महीने का बच्चा भी है.

जानकारी के मुताबिक पुल निर्माण की सामग्री लेकर पिकअप वाहन धारचूला से सेला रहा था. तभी कंज्योति के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा. पिकअप में चालक समेत चार लोगों सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तबकब चालक भवान सिंह की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें- सूरज सक्सेना हत्याकांड: अभी भी खाली पुलिस के हाथ, धरने पर बैठे परिजन

वाहन में एक नेपाली परिवार के तीन सदस्य भी बैठे हुए थे, जो इस हादसे में घायल हो गए. घायलों में ध्रुव बिष्ट (26) को गंभीर चोट आई है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. वहीं ध्रुव बिष्ट की पत्नी कविता (24) और उसका बेटा अर्जुन (8 माह) भी इस हादसे में घायल हुआ है. जिनका इलाज चल रहा है.

Intro:पिथौरागढ़ : धारचूला से सेला जा रही एक पिकअप कंज्योति के पास 100 मीटर गहरी खाई जा गिरी। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन नेपाली नागरिक जख्मी है। एक गंभीर घायल को सीधा हायर सेंटर सुशीला तिवारी रेफर किया गया है। घायलों में 8 महीने का बच्चा भी शामिल है।

Body:पुल निर्माण की सामग्री ले जा रही एक पिकअप कंज्योति के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। पिकअप में कुल 4 लोग सवार थे। हादसे में वाहन चालक भवान सिंह की मौत हो गयी है। जबकि वाहन में सवार एक नेपाली परिवार घायल है। नेपाली नागरिक ध्रुव सिंह को गंभीर चोटें आई है। गंभीर रूप से घायल ध्रुव बिष्ट (26 वर्ष) को हायर सेंटर रेफर किया गया है। नेपाल के बाजुरा गाँव निवासी ध्रुव की पत्नी कविता (24 वर्ष) और बेटे अर्जुन (8 माह) को गंभीर चोटे आयी है। घायलों का इलाज चल रहा है।

मृतक चालक: भवान सिंह (39 वर्ष), निवासी मुनस्यारी

घायल: ध्रुव बिष्ट (26 वर्ष) निवासी बाजुरा, नेपाल
कविता बिष्ट (24 वर्ष) निवासी बाजुरा, नेपाल
अर्जुन बिष्ट (8 माह) निवासी बाजुरा, नेपाल
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.