पिथौरागढ़: जिले में श्रम कार्ड बनाने के लिए लोगों को ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. आलम ये है कि दूर-दराज के इलाकों से मुख्यालय पहुंच रहे लोगों के कार्ड बनाने में 3 से 4 दिन लग रहे हैं. कार्ड बनाने का काम एक प्राइवेट एजेंसी को दिया गया है, जिसने सिर्फ एक सेंटर मुख्यालय में बनाया है. लोग सुबह से ही लंबी कतारों में लग रहते हैं और शाम होने पर उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: जूते पहन कर भूमि पूजन में बैठे शिक्षा मंत्री के बेटे, विपक्षियों ने बनाया मुद्दा
दरअसल श्रम कार्ड बनाने का काम अब श्रम विभाग की बजाय प्राइवेट एजेंसी को दे दिया गया है. प्राइवेट एजेंसी ने जिला मुख्यालय में मात्र एक सेंटर बनाया है. जहां दूर दराज से आये श्रमिकों की भारी भीड़ जुट रही है. जिसकी वजह से कार्ड बनाने आये लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि एजेंसी कर्मियों द्वारा श्रम कार्ड बनाने का काम धीमी गति से किया जा रहा है, जिससे एक दिन में कुछ ही लोगों के कार्ड बन पा रहे है. लोगो ने प्रत्येक तहसील स्तर पर श्रम कार्ड बनाने की मांग की है. ताकि उन्हें दूर दराज के इलाकों से जिला मुख्यालय ना आने पड़े.