पिथौरागढ़: हल्दू और रावतगड़ा को जोड़ने वाला पैदल पुल पूरी तरह जर्जर हो गया है. ओखली में बने इस पुल से हर रोज सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं. स्कूली बच्चों के साथ ही जानवर भी इस पुल से ही आर-पार जाते हैं. ऐसे में पुल जर्जर होने से यहां कभी भी हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से पुल की मरम्मत करने की मांग की है.
नेपाल सीमा से सटे हल्दू और रावतगड़ा गांव को जोड़ने वाला पैदल पुल खस्ताहाल हो गया है. पुल से आवाजाही करने वाले लोग आए दिन घायल हो रहे हैं. हल्दू और रावतगड़ा के बीच बहने वाली ओखली गाड़ को पार करने के लिए पैदल पुल डेढ़ दशक पूर्व बनाया गया था.
स्थानीय लोगों के साथ ही मवेशी भी इस पुल के जरिए आवाजाही करते हैं. क्षेत्र के अधिकांश लोग घोड़ों से सामान ढोकर अपनी आजीविका चलाते हैं. पुल की खस्ताहाली के चलते मवेशी आये दिन घायल हो रहे है. ग्रामीण लकड़ी के तख्ते डालकर किसी तरह आवाजाही करने को मजबूर है. ग्रामीणों ने कई बार पुल की मरम्मत को लेकर प्रशासन से गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है.
पढ़ें: आज राष्ट्रपति भवन से शुरू होगा राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने का अभियान
इस मामले में एसडीएम सदर तुषार सैनी ने कहा कि पुल का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए है. जल्द ही पुल के सुधारीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा.