पिथौरागढ़: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की बड़ी बहन पार्वती देवी का निधन हो गया है. परुली देवी बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं. पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में उन्होंने शुक्रवार को आखिरी सांस ली. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार धारचूला में होगा. पिछले माह भैयादूज के दिन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उनका हालचाल जानने के लिए धारचूला आए थे.
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की बड़ी बहन पार्वती देवी को एक महीने पहले गिरने से चोट लग गई थी. जिससे बाद से परुली दी का स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा था. वहीं शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़े: ऋषिकेश: जर्जर सिंचाई नहरें बनी मुसीबत का सबब, खेतों में हो रहा जलभराव
बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की 8 बहनें और 3 भाई हैं, परुली देवी उनकी चौथे नंबर की बहन हैं. स्वर्गीय परुली देवी पिछले 50 सालों से धारचूला में रहकर बुनकर का कार्य करती थीं. साथ ही वह कपड़े की दुकान भी चलाती थीं.