पिथौरागढ़: नगर के सीमांत क्षेत्र पांग्ला के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में संचार सेवाओं की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि आधुनिकता के इस दौर में भी उनका क्षेत्र संचार सेवाओं से पूरी तरह कटा है. जिसके चलते उन्हें खासी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं. साथ ही ग्रामीणों ने भारत और चीन को जोड़ने के लिए बनाई जा रही सड़क में निर्माण कंपनी पर भी नियमों को दर-किनार करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पांग्ला के ग्रामीण 150 किलोमीटर का सफर कर पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि आज के डिजिटल दौर में भी उनका गांव संचार सुविधा से पूरी तरह महरूम है. साथ ही ग्रामीणों ने पिछले एक साल से बंद पड़े गस्कू-जयकोट मोटरमार्ग को भी जल्द से जल्द बनाने की मांग की है.
ये भी पढ़े: कर्नाटक की 15 में से 12 सीटों पर BJP की जीत, कांग्रेस को मिलीं दो
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चीन को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कर रही कंपनी सड़क कटिंग का मलबा डंप जोन में ना डालकर जंगलों में फेक रही है. जो पर्यावरण के साथ जंगली जानवरों के लिए भी खतरा बन रहा है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की तो वो उग्र आंदोलन के बाध्य होंगे.