पिथौरागढ़: जिला पंचायत में संविदा कर्मियों की नियुक्ति खारिज करने की मांग तेज हो गई है. जिसके चलते हटाए गए आउटसोर्स कर्मियों ने डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का आरोप है कि उन्हें हटाकर गलत तरीके से जिला पंचायत से जुड़े जिम्मेदार लोगों ने अपने लोगों को नियुक्त किया है.
बता दें कि पिथौरागढ़ में जिला पंचायत में संविदा पर हुई नियुक्तियों में अनियमितता को लेकर हटाए गए आउटसोर्स कर्मियों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध-प्रर्दशन किया. वहीं इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी को जांच सौंपी गयी थी. मगर 4 महीने बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर लोगों के अन्दर प्रशासन के प्रति गुस्सा भरा हुआ है.
ये भी पढ़ें:खिर्सू में हादसे का शिकार हुआ विदेशी पर्यटक, एयरलिफ्ट कर भेजा गया AIIMS
वहीं प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि शासनदेश के मुताबिक जिला पंचायत में स्वच्छक के पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाना था. मगर जिला पंचायत द्वारा संविदा के माध्यम से पद भरे गए हैं, जो नियम के खिलाफ है. इस वजह से नियुक्तियों को तत्काल रद्द करना चाहिए. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.