पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री के ओएसडी उर्वादत्त भट्ट ने शनिवार को नगर पालिका सभागार में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष कार्याधिकारी उर्वादत्त भट्ट प्रदेश भर में विकासखंड और ग्रामीण स्तर पर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं.
पिथौरागढ़ नगर पालिका सभागार में आयोजित जनता दरबार में कुल 268 समस्याएं सुनी गई. इस मौके पर नगर क्षेत्र में पेजयल की समस्या, एथलेटिक्स होस्टल का निर्माण, यू टेट की आवेदन तिथि बढ़ाये जाने, सरकारी विद्यालयों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कम्प्यूटर विषय अनिवार्य रूप से खोले जाने की मांग को लेकर लोग ओएसडी से मिले.
पढ़ें- सदस्यता अभियान टारगेट पूरा करने के करीब BJP, बनाए साढ़े पांच लाख सदस्य
इसके साथ ही विभिन्न संगठनों ने अनंत निधि सोसायटी द्वारा की गई ठगी की शिकायत के साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा सोसायटी में जमा की गई धनराशि को वापस लौटाने की मांग की.