बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में पेयजल वितरण व्यवस्था को ठीक करने को लेकर पिछले दिनों नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने आंदोलन किया था, जिसको देखते हुए एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने तहसील कार्यालय में जल संस्थान, जल निगम, एनएच, बिजली विभाग और लोनिवि के अधिकारियों के साथ विधायक फकीर राम टम्टा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की.
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने नगर की नई पेयजल योजना भारी गड़बड़ी होने और वितरण व्यवस्था ठीक नहीं होने और मानकों के अनुसार लाइन नहीं बिछाने की शिकायत की. इस पर एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने जल निगम के अवर अभियंता से बेरीनाग की पेयजल योजना की जानकारी ली तो बताया की दो पंप पानी लिफ्ट के लिए थे और एक पिछले 6 माह से खराब चल रहा है. पेयजल योजना में मरम्मत के लिए धनराशि भी नहीं है.
पढ़ें- ब्यूरोक्रेसी को लेकर बोले CM धामी, 'गलती पर होगी कार्रवाई, सिफारिश भी नहीं आएगी काम'
इस पर विधायक फकीर राम टम्टा ने नाराजगी जताई और कहा कि पेयजल योजना कार्य अभी पूरा नहीं हुआ, उससे पहले ही मोटर भी खराब हो गई. इतना ही नहीं पेयजल लाइन की मरम्मत करने का आवश्यकता भी पड़ गई. इसके साफ पता चलता है कि योजना के निर्माण में भारी गड़बड़ी की गई.
उन्होंने एसडीएम से जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजकर उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए. एसडीएम ने संयुक्त टीम बनाकर अवैध पेयजल कनेक्शन हटाने और पेयजल लाइनों को चेक करने के निर्देश दिए. नगर के बंद पड़े कलमटो और नालियों को खोलने के लिए एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए.
एनएच के अधिकारियों ने बताया कि जल संस्थान और जल निगम के द्वारा नालियों और कलमटों में खुली पेयजल लाइन बिछाई गयी है, जिससे नालियों के निर्माण में परेशानी हो रही है. बिजली विभाग अवर अभियंता ने नगर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को ठीक करने लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. वहीं, पीएमजीएसवाई के खितोली रीठा रैतोली सड़क भट्टीगांव त्रिपुरादेवी मार्ग को ठीक करने के आदेश विधायक फकीर राम टम्टा ने अधिकारियों को दिए हैं.