पिथौरागढ़: जिले में शराब की ओवररेटिंग के मुद्दे पर विपक्षी दल ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने आरोप लगाया है कि सरकार प्रदेश भर में शराब की ओवररेटिंग कर के कमीशन वसूल रही है. वहीं आबकारी महकमे की लापरवाही भी साफ सामने आ रही है. जोशी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में जो भाजपा हरदा टैक्स पर सवाल खड़े करती थी, आज वह खुद शराब की ओवररेटिंग में लिप्त है.
यह भी पढ़ें: पार्षद और यूडीपी अध्यक्ष के बीच तनातनी, विकास कार्यों पर लगा ब्रेक
शराब की ओवररेटिंग पर अंकुश लगाने के तमाम दावों के बावजूद शराब विक्रेता मनमानी दामों पर शराब बेचते नजर आ रहे हैं. यहां तक कि सरकारी ठेके की दुकानों में सुविधा शुल्क के नाम पर 10, 20 या 50 रुपये अतिरिक्त चार्ज वसूला जाता है. अतिरिक्त शुल्क न दिए जाने पर शराब उपभोक्ताओं को वापस लौटना पड़ता है. शराब का इस्तेमाल करने वाले लोग ओवररेटिंग से परेशान हैं.
यह भी पढ़ें: कोर्ट ने पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों को सुनाई दो साल की सजा, लगाया अर्थदंड
वहीं अब विपक्ष पिथौरागढ़ में शराब की आवररेटिंग को मुद्दा बनाकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार शराब की ओवररेटिंग कर के कमीशन वसूल रही है और शराब माफिया को शह दे रही है. साथ ही कांग्रेस ने शराब की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.