ETV Bharat / state

धारचूला में गहरी खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत - धारचूला कार एक्सीडेंट

पिथौरागढ़ के धारचूला में कार हादसे में एक शख्स की जान चली गई. बताया जा रहा है कि शख्स सीआईएसएफ में कुक के पद पर तैनात था. पुलिस को शव को खाई से बाहर निकालने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. अब शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Dharchula Car Accident
धारचूला में गहरी खाई में गिरी कार
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 4:47 PM IST

पिथौरागढ़ः सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को भी धारचूला में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां घटखोला के पास एक कार खाई में जा गिरी, जिसमें कार सवार एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाल और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि कार सवार चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र का रहने था.

जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के घटखोला के पास गुरुवार को कार संख्या UK 03 C 1836 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. पुलिस की मानें तो मृतक के पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त हरीश सिंह पुत्र अमर अमर सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में बेटे का बर्थडे मनाने के बाद सिपाही की मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

बताया जा रहा है कि हरीश सिंह चंपावत के लोहाघाट क्षेत्र के मडसीलिंग गांव का रहने वाला था. वो सीआईएसएफ में कुक के पद पर तैनात था. वो किसी काम से धारचूला गया था. जहां हादसे में हरीश सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने हरीश के परिजनों को सूचना दे दी है. गौर हो कि पिथौरागढ़ जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. बीते एक हफ्ते के भीतर तीन सड़क हादसे हो चुके हैं. जिसमें 3 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि, 3 लोग घायल हो चुके हैं.

पिथौरागढ़ः सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को भी धारचूला में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां घटखोला के पास एक कार खाई में जा गिरी, जिसमें कार सवार एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाल और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि कार सवार चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र का रहने था.

जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के घटखोला के पास गुरुवार को कार संख्या UK 03 C 1836 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. पुलिस की मानें तो मृतक के पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त हरीश सिंह पुत्र अमर अमर सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में बेटे का बर्थडे मनाने के बाद सिपाही की मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

बताया जा रहा है कि हरीश सिंह चंपावत के लोहाघाट क्षेत्र के मडसीलिंग गांव का रहने वाला था. वो सीआईएसएफ में कुक के पद पर तैनात था. वो किसी काम से धारचूला गया था. जहां हादसे में हरीश सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने हरीश के परिजनों को सूचना दे दी है. गौर हो कि पिथौरागढ़ जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. बीते एक हफ्ते के भीतर तीन सड़क हादसे हो चुके हैं. जिसमें 3 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि, 3 लोग घायल हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.