बेरीनाग: बारात में शामिल होने जा रही एक ऑल्टो कार थल मुनस्यारी सड़क पर पतेत गांव के भरड़ धार में बेकाबू होकर 100 मीटर नीचे रामगंगा नदी में जा गिरी, हादसे में वाहन स्वामी मनोहर सिंह की मौके में ही मौत हो गई. जबकि कार में सवार उसी भरत सिंह कोश्यारी छटक कर रामगंगा नदी में जा जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों चेटाबगड़ के डोनूं निवासी बताए जा रहे हैं.
घटना मंगलवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है. कार के नदी में गिरते ही उसी के आसपास गांव कौली और भनारकोट के कुछ युवकों ने घायल युवक को रेस्क्यू किया और 108 वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोचर पहुंचाया. घायल भरत के सिर में 6 टांके लगे हैं. डॉ. जीतेन्द्र मारू ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद भरत को जिला मुख्यालय रेफर किया गया है.
पढ़ें- बिहार से दबोचा गया शातिर साइबर ठग, लॉटरी के नाम पर करता था धोखाधड़ी
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही थल थाने के थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट और नाचनी थाने के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को स्थानीय निवासियों की मदद से बाहर लाया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए पिथौरागढ़ भेजने की तैयारी कर रहे हैं.