पिथौरागढ़/देहरादून: होली के त्योहार को देखते हुए पहाड़ों पर शराब की खपत बढ़ गई है. होली को देखते हुए शराब माफिया भी एक्टिव हो गये हैं. सीमांत जनपद पिथौरागढ़ पुलिस ने एक मकान से 50 पेटी शराब बरामद की है. बताया जा रहा है कि शराब को होली में खपाया जाना था. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर शराब की खेर बरामद की है.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया पिथौरागढ़ के नगथल बढ़ावे रोड पर होली के त्योहार के मद्देनजर पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस को सूचना मिली एक मकान के अंदर में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है. जहां पुलिस और एसओजी की टीम ने ने छापामारी की. मकान और दुकान के अंदर तहखाने में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली. इस दौरान मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- Uttarakhand Power Crisis: वादों और भाषणों में ही उत्तराखंड बना ऊर्जा प्रदेश? विजन की कमी से बिगड़े हालात
पूछताछ में सुभाष थापा पुत्र धन सिंह को मौके पर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया शराब को होली को देखते हुए इकट्ठा किया जा रहा था. लोगों की डिमांड के अनुसार शराब बेची जा रही थी. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब तीन लाख के आसपास बताई जा रही है
गढ़वाल आईजी ने भी दिये निर्देश: होली को देखते हुए आईजी गढ़वाल रेंज ने सभी एसएसपी और एसपी को निर्देशित किया है. साथ ही शरारती तत्वों और हुड़दंगियों की संदिग्ध गतिविधियों पर सर्तक नजर रखने के लिए दिन और रात में गश्त और मोबाईल पार्टियां नियुक्त करने के लिए कहा है. संवेदनशील स्थलों पर जनपदों में उपलब्ध बीडीएस के माध्यमों से भी चैकिंग कराने के निर्देश भी दिये गये हैं. सभी जनपद प्रभारियों को अपने-अपने जनपदों के एसपी,एसपी ग्रामीण,सीओ,थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत समितियों और स्थानीय सामाजिक संस्थाओं से जुडे समाज सेवियों के साथ तत्काल बैठक कर ली जाए.
पढ़ें- Uttarakhand Chardham Yatra के लिए तैयार सरकार, जोशीमठ में हाईवे पूरी तरह सुरक्षित
साथ ही होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने की अपील भी की जाए. होलिका दहन के समय को लेकर कहीं कोई विवाद तो नहीं है, यदि कोई विवाद होता है तो समय से विवाद के समाधान के लिए सम्बन्धित सीओ और थाना प्रभारी सम्बन्धित एसडीएम से संपर्क कर पुलिस कार्यवाही करेंगे. होलिका दहन और होलिकात्सव से पहले मिश्रित आबादी वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों और भीडभाड वाले क्षेत्रों जैसे(रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड,टैक्सी स्टैण्ड, होटल,धर्मशालाओं, शॉपिंग मॉल आदि में चेकिंग कराते हुए सुरक्षा व्यवस्था करायी जाय. आईजी गढ़वाल करन नगन्याल ने बताया की सभी जनपद प्रभारी अपने-अपने जनपदों में होलिका पर्व को शान्तिपूर्वक और सकुशल सम्पन्न कराएंगे. साथ ही कहीं कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाये और साम्प्रदायिक सहित जातिगत सौहार्द बना रहे.