ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: नववर्ष महोत्सव में लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़, मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां - पिथौैरागढ़ मेले में सुरक्षा से खिलवाड़

पिथौरागढ़ में चल रहे नववर्ष महोत्सव में सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर दिया गया है. मेले में न तो शौचालय की व्यवस्था की गई है और न ही फायर सर्विस की.

pithoragarh
पिथौरागढ़ नववर्ष महोत्सव
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 2:11 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में चल रहा नववर्ष महोत्सव विवादों के घेरे में है. इस महोत्सव को देव सिंह मैदान में कराने के विरोध में आधे से अधिक पालिका सभाषदों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था. वहीं मेले में सुरक्षा के सभी मानकों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

नववर्ष महोत्सव के नाम पर देव सिंह मैदान में चल रहे मेले में सुरक्षा के सभी मानकों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है. मेला संचालकों द्वारा मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मेले में झूलों और चर्खियों में मानकों से ज्यादा लोग बैठाए जा रहे हैं, साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए चरखी में रेलिंग तक नहीं लगी है.

पिथौैरागढ़ नववर्ष महोत्सव

ये भी पढ़े: देहरादून: अब घर बैठे दूर होगी शिकायतें, बस करना होगा एक CALL

मैदान के खुले हिस्से में मानकों से ज्यादा दुकानें लगाकर आयोजक भले ही लाखों कमा रहे हों, लेकिन इसकी वजह से लोगों को चलने फिरने में भी मुश्किल हो रही है. मेले में न तो शौचालय की सुविधा है और न ही फायर सर्विस की. मेले में एंट्री और एग्जिट के लिए भी मात्र एक गेट बनाया गया है.

जिला प्रशासन मेले में सुरक्षा को लेकर गंभीरता का दावा तो कर रहा है, लेकिन सवाल ये है कि आयोजक मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर कब सचेत होंगे ?

पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में चल रहा नववर्ष महोत्सव विवादों के घेरे में है. इस महोत्सव को देव सिंह मैदान में कराने के विरोध में आधे से अधिक पालिका सभाषदों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था. वहीं मेले में सुरक्षा के सभी मानकों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

नववर्ष महोत्सव के नाम पर देव सिंह मैदान में चल रहे मेले में सुरक्षा के सभी मानकों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है. मेला संचालकों द्वारा मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मेले में झूलों और चर्खियों में मानकों से ज्यादा लोग बैठाए जा रहे हैं, साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए चरखी में रेलिंग तक नहीं लगी है.

पिथौैरागढ़ नववर्ष महोत्सव

ये भी पढ़े: देहरादून: अब घर बैठे दूर होगी शिकायतें, बस करना होगा एक CALL

मैदान के खुले हिस्से में मानकों से ज्यादा दुकानें लगाकर आयोजक भले ही लाखों कमा रहे हों, लेकिन इसकी वजह से लोगों को चलने फिरने में भी मुश्किल हो रही है. मेले में न तो शौचालय की सुविधा है और न ही फायर सर्विस की. मेले में एंट्री और एग्जिट के लिए भी मात्र एक गेट बनाया गया है.

जिला प्रशासन मेले में सुरक्षा को लेकर गंभीरता का दावा तो कर रहा है, लेकिन सवाल ये है कि आयोजक मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर कब सचेत होंगे ?

Intro:पिथौरागढ़: देवसिंह मैदान में चल रहा नववर्ष महोत्सव लगातार विवादों में है। पहले जहां मैदान में महोत्सव के आयोजन के विरोध में आधे से अधिक पालिका सभाषदों ने इस्तीफा दे दिया था, वहीं अब मेले में सुरक्षा के सभी मानकों की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं।

Body:नववर्ष महोत्सव के नाम पर देवसिंह मैदान में चल रहे मेले में सुरक्षा के सभी मानकों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है। मेला संचालकों द्वारा मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। झूलों और चर्खियों में मानकों से ज्यादा लोग बैठाए जा रहे है। साथ ही सवारियों की सुरक्षा के लिए चरखी में रेलिंग तक नही लगी है। यही नही मैदान के खुले हिस्से में मानकों से ज्यादा दुकानें लगाकर आयोजक भले ही लाखों की चांदी काट रहे हों, मगर लोगों का चलना भी मुश्किल हो रहा है। मेले में हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं, लेकिन इनके लिए न तो यहां शौचालय की सुविधा है और न ही फायर सर्विस मौजूद है। मेले में एंट्री और एग्जिट के लिए मात्र एक गेट बनाया गया है। Conclusion:जिला प्रशासन मेले में सुरक्षा को लेकर गंभीरता का दावा तो कर रहा है। लेकिन सवाल ये है कि आयोजक मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर कब सचेत होंगे।

Byte1: गोविंद महर, राज्य आंदोलनकारी
Byte2: प्रकाश चंद, सामाजिक कार्यकर्ता
Byte3: विजय कुमार, डीएम, पिथौरागढ़
Last Updated : Jan 2, 2020, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.