बेरीनाग: पिथौरागढ़ के बेरीनाग में दूल्हा चेतन और दुल्हन दीप्ति ने सादगी से शादी संपन्न करने के बाद गांववासियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया. नव दंपति के इस कार्य की हर तरफ चर्चा हो रही है.
![berinag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-pth-01-pahal-ukc10014_03052021073342_0305f_1620007422_608.jpg)
ये भी पढ़ेंः कोरोना महामारी के चलते इस बार भी रद्द हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा
नरेश चंद्र कोठारी और निर्मला कोठारी ने सादगी के साथ अपने बेटे की शादी की रस्में पूरी करने के बाद वर-वधू समेत गांववासियों ने पौधरोपण किया. इस अहम वक्त के दौरान नव दंपति ने पौध रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. कोठारी परिवार की इस पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है. गांव वासियों ने भी इस परंपरा को आगे भी बनाए रखने का संकल्प लिया है. पौधरोपण में वर चेतन, वधू दीप्ति समेत बसंत पंत, रवि शर्मा, गीता शर्मा, प्रेम लता, दीपा, दक्षिश उपाध्याय, हेमंत कोठारी, मंजू कोठारी, गणेश कोठारी, नवीन कोठारी, महेश पंत, दीपक नेवालिया मौजूद रहे.