पिथौरागढ़: ऑल वुमन एक्सपीडिशन के तहत देश भर की 15 महिलाओं का दल सितंबर 2021 में नंदा देवी ईस्ट और भागीरथी-2 फतह करने निकलेगा. ऑल वुमन एक्सपीडिशन-2021 के लिए 12 महिलाओं का चयन कर लिया गया है. जबकि 3 महिलाओं का चयन किया जाना बाकी है. इस एडवेंचरस अभियान में उत्तराखंड के साथ ही महाराष्ट्र और हिमाचल की महिलाएं भी शामिल होंगी. इस अभियान का एवरेस्ट विजेता शीतल नेतृत्व करेंगी. इससे पूर्व अप्रैल में इन चयनित महिलाओं को दारमा और व्यास घाटी के पहाड़ों में प्रसिद्ध पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: खतरे में एशिया का वाटर हाउस, क्या खत्म हो जाएगा गंगा सहित इन नदियों का अस्तित्व?
ऑल इंडिया वुमन एक्सपीडिशन-2021 दल में ऐसी महिलाएं हैं. जिन्होंने पर्वतारोहण का एडवांस कोर्स किया है. लेकिन उन महिलाओं को पर्वतारोहण का अनुभव नहीं है. इसीलिए उन महिलाओं को प्रशिक्षण के जरिए निखारा जा रहा है. सितंबर 2021 में महिलाओं को कुशल पर्वतारोहियों की टीम के साथ भागीरथी-2, नंदा देवी ईस्ट चोटियों को फतह करने के लिए भेजा जाएगा. संस्था का कहना है कि क्लाइंबिंग वियोंड द समिट के जरिए साहसिक खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना और पर्वतारोहण के क्षेत्र में महिलाओं को रोजगार के अवसर मुहैय्या कराना है.