बेरीनाग: अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर श्वेता वर्मा गंगोलीहाट पहुंची, जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाठक के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हमारे क्षेत्र की बालिका ने आज पूरे देश का नाम रोशन किया है.
नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाठक ने कहा कि क्रिकेटर श्वेता वर्मा ने कम संसाधन होने के बाद भी अपना मुकाम हासिल किया है, जो कि यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. इसी तरह क्षेत्र की अन्य बेटियों को श्वेता से प्रेरणा लेते हुए खेल के क्षेत्र में आगे आना चाहिए. वहीं, इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष जय श्री पाठक ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: नेतृत्व परिवर्तन के बाद कर्मचारियों की बढ़ी उम्मीदें, पदोन्नति की मांग को लेकर हुए मुखर
वहीं, महिला किक्रेटर श्वेता वर्मा ने कहा कि पहाड़ के खिलाड़ियों में हुनर तो है लेकिन संसाधन के अभाव के कारण वो आगे नहीं बढ़ पाते हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में आवश्यक संसाधनों की उचित व्यवस्था करें. साथ ही विद्यालयों में खेल को अनिवार्य विषय बनाए.