पिथौरागढ़: लंदन फोर्ट के पास बनाई गई पार्किंग को जनता के लिए शुरू कर दिया गया है. नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत पार्किंग ने पार्किंग का उद्घाटन किया. इस पार्किंग में 200 से अधिक कारों के साथ ही लगभग 200 दोपहिया वाहन को भी पार्क किया जा सकेगा. इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने लोगों से अपनी गाड़ियां पार्किंग में ही पार्क करने की अपील की.
पिथौरागढ़ शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगरपालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत ने लंदन फोर्ट के पास बनाई गई कार पार्किंग का शुभारंभ किया. नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका शहर के विभिन्न हिस्सों में खाली जगह मिलने पर पार्किंग का निर्माण कर रही है.
पढ़ें-खुद के 'पैरों' पर खड़े होने की जगह सरकारों पर बोझ बने निगम
उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर में कुछ और पार्किंग स्थलों को भी जनता के लिए शुरू किया जाएगा. राजेंद्र रावत ने कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए इन पार्किंग का शुल्क बहुत कम रखा गया है.