पिथौरागढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अजय टम्टा का दावा है कि पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी भारी जीत दर्ज करेगी. बीजेपी उम्मीदवार चंद्रा पंत के प्रचार में पहुंचे टम्टा ने कहा कि पिथौरागढ़ विधानसभा में सभी विकासकार्य स्वर्गीय प्रकाश पंत ने ही कराए हैं. इसलिए लोग उनकी पत्नी को हर हाल में जिताना चाहते हैं. साथ ही टम्टा ने कहा कि अगर चंद्रा पंत चुनाव जीतती हैं तो विकास की रफ्तार और तेज होगी. इस दौरान टम्टा ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.
बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत के चुनावी प्रचार में पहुंचे अजय टम्टा ने कहा कि पिथौरागढ़ विधानसभा की जनता ने स्वर्गीय प्रकाश पंत को पूरे 5 साल के लिए चुना था, लेकिन इस दुख की घड़ी में विधानसभा की जनता उनकी पत्नी चंद्रा पंत के साथ खड़ी है. स्वर्गीय पंत ने अपने प्रभावशाली नेतृत्व और कार्यकुशलता से पिथौरागढ़ की जनता को जमीन ही नहीं बल्कि आसमान पर भी उनका हक दिलाया है.
पढ़ें- श्रीलंकाई राष्ट्रपति के सलाहकार से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत
बता दें कि पिथौरागढ़ सीट प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हो गई थी. जिसके बाद भाजपा ने उनकी पत्नी को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने अंजू लुंठी पर भरोसा जताया है.