पिथौरागढ़: बीते दिनों पिथौरागढ़ जिले में आई आपदा के चलते पेयजल योजनाओं को भारी नुकसान पहुंचा था. जिस कारण जिले के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया था. विभागीय आंकड़ों के मुताबिक डीडीहाट और पिथौरागढ़ डिवीजन में कुल 108 पेयजल योजनाएं ध्वस्त हो गई थीं. जिनमें से 96 पेयजल योजनाओं को दुरुस्त कर लिया गया है. जबकि पिथौरागढ़ मुख्यालय की घाट पम्पिंग योजना समेत 12 पेयजल योजनाएं अभी भी बंद पड़ी हैं.
बीते दिनों भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ जिले में 108 पेयजल योजनाएं ध्वस्त हो गई थी. जिनमें से अधिकांश पेयजल योजनाओं को दुरुस्त कर पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है. फिलहाल जिले में 12 पेयजल योजनाएं अभी भी बंद पड़ी हैं. जिन्हें सुधारने के लिए जल संस्थान द्वारा कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में राज्यपाल से मिलीं NGO की महिलाएं, माउंटेन बाइकिंग प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता पीएस रावत ने बताया कि भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड होने से पिथौरागढ़ डिवीजन में 58 पेयजल योजनाएं और डीडीहाट डिवीजन में 50 पेयजल योजनाएं बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं. जिनमें से अधिकांश पेयजल योजनाओं को ठीक कर लिया गया है. जबकि अभी भी जिले में 12 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी हैं. जिन्हें सुधारने के लिए कार्य किया जा रहा है. जल्द ही सभी पेयजल योजनाओं को सुचारू कर लिया जाएगा.